निर्दोषों को मारना गैर इस्लामिक
सऊदी प्रिंस ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि सैन्य कब्जे वाले सभी लोगों को सैन्य रूप से भी इसका प्रतिरोध करने का हक है। लेकिन, मैं फिलिस्तीन में सैन्य विकल्प का समर्थन नहीं करूंगा। यहां तो नागरिक अवज्ञा का विकल्प ही बेहतर है। साथ ही उन्होंने हमास द्वारा इजरायल में निर्दोष नागरिकों, महिलाओं और बच्चों पर हमले को भी गैर-इस्लामिक बताया। सऊदी प्रिंस ने कहा, इस तरह का कृत्य इस्लामिक पहचान से नहीं जोड़ा जा सकता।
हवाई हमले बढ़ाएंगे, जिससे जमीनी हमले के लिए तैयार हों बेहतर हालात
इजरायली सेना ने कहा है कि वह अपने हवाई हमले बढ़ाने जा रही है, जिससे आगामी दिनों में जमीनी हमले के लिए बेहतर हालात तैयार हो सकें। वहीं, शनिवार को इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी भी तेल अवीव पहुंची हैं, जहां उन्होंने इजरायल की पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ मुलाकात की। इस बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि वे गाजा के घायल लोगों को देश में शरण देने के लिए तैयार हैं।
दिवाली पर घर जाना हुआ महंगा: ट्रेन में कंफर्म सीट की मारामारी, आसमान छूने लगा हवाई सफर
अपडेट: 20 ट्रकों की राहत खेप राफा बॉर्डर से पहुंची
1. फिलिस्तीनी लोगों तक मदद की पहली खेप में राफा बॉर्डर क्रॉसिंग के जरिए 20 ट्रक गाजा पहुंचे।
2. हमास ने कहा है कि अगर इजरायली सेना हमलों को रोकती है तो वह बंधकों को रिहा कर देगा।
3. गाजा में तत्काल युद्धविराम की मांग को लेकर शनिवार को लगभग एक लाख लोगों ने मध्य लंदन में मार्च निकाला।
4. काहिरा में आयोजित शांति शिखर सम्मेलन में यूएन चीफ एंटोनियो गुटेरस ने तुरंत युद्ध विराम की मांग की है।
5. मिस्र के राष्ट्रपति ने पश्चिम की आलोचना की है कि उन्हें इजरायल का दर्द तो दिख रहा है पर गाजा का नहीं।