scriptभीड़ को कार से रौंदता चला गया सऊदी अरब का डॉक्टर, 2 की मौत, जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भीषण हमला  | Saudi Arabian doctor drives car into Christmas market crowd in Germany 2 killed | Patrika News
विदेश

भीड़ को कार से रौंदता चला गया सऊदी अरब का डॉक्टर, 2 की मौत, जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भीषण हमला 

Germany Christmas Market Attack: जर्मनी के अधिकारियों ने इस आतंकी घटना ना बता कर इसे एक व्यक्तिगत अपराध करार दिया है। साथ ही कहा है कि अब शहर को कोई खतरा नहीं है।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 10:30 am

Jyoti Sharma

Germany Christmas Market Attack

Germany Christmas Market Attack

Germany Christmas Market Attack: जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में बीती शुक्रवार शाम को एक भीषण हमला हो गया। यहां के इस क्रिसमस बाजार में एक सऊदी अरब (Saudi Arabia) के डॉक्टर ने भीड़ पर कार चढ़ा दी, और लोगों को कुचलता चला गया। इस भयानक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और वहीं 68 लोग घायल हो गए हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी डॉक्टर ने जानबूझ कर कार भीड़ पर चढ़ाई थी।

हमले में 68 लोग घायल

जर्मनी की स्थानीय मीडिया MDR की रिपोर्ट के मुताबिक  सैक्सोनी-एनहाल्ट के प्रधान मंत्री रीनर हसेलोफ़ ने पुष्टि की है कि 2 पीड़ितों में एक वयस्क और एक बच्चा शामिल है। लोकप्रिय हॉलिडे मार्केट के बीचोबीच हुई इस भीषण घटना में 68 लोग घायल हो गए। इनमें से 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। 37 घायल हैं, 16 लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। इस घटना के बाद लगभग 100 अग्निशामकों और 50 बचाव कर्मियों समेत आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया। इस घटना पर जर्मन आंतरिक मंत्री नैन्सी फ़ेसर ने दुख जताया है।


आरोपी चालक हुआ गिरफ्तार, पूछताछ जारी

उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि सरकार हमले की जांच कर रही है। कार चालक को पकड़ लिया गया है। प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि चालक ने अकेले ही यह काम किया है। अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इसे आतंकी घटना ना बताते हुए बताया गया है कि ये एक व्यक्तिगत अपराधी है, इसलिए अब शहर को कोई खतरा नहीं है। अधिकारियों ने कहा है कि अब आगे के खतरों का कोई संकेत नहीं है। वहीं स्थानीय समुदाय इस घटना से डर गया है।

Hindi News / world / भीड़ को कार से रौंदता चला गया सऊदी अरब का डॉक्टर, 2 की मौत, जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भीषण हमला 

ट्रेंडिंग वीडियो