विदेश

Same Sex Marriage Law: समलैंगिक विवाह लागू करने वाला तीसरा एशियाई देश बना थाईलैंड, हाईप्रोफाइल गे कपल ने की शादी 

Same Sex Marriage: थाईलैंड में कानून प्रभावी होते ही एक हाईप्रोफाइल गे कपल ने प्रस्तावित 100 समलैंगिक शादी में दूसरा विवाह रचा लिया है। पहली शादी सुमाली सुदसेनेट (64) और थानाफोन चोखोंगसुंग (59) ने की है।

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 05:28 pm

Jyoti Sharma

Thailand High-profile Gay Couple married

Same Sex Marriage Law: एक तरफ जहां सालों से भारत में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने की लडा़ई लड़ी जा रही है वहीं दूसरी तरफ एशियाई देशों में इसे कानूनी मान्यता तक मिल रही है। अब लोगों के फेवरेट टूरिज़्म डेस्टिनेशन थाईलैंड (Thailand) में भी ये समलैंगिक विवाह कानून आज से प्रभाव में आ गया। इस कानून के प्रभाव में आते ही एक हाई प्रोफाइल गे कपल (Gay Marriage in Thailand) ने शादी रचा ली है। बताया जा रहा है कि इस कानून के लागू होने के बाद कम से कम 100 शादियां एक ही दिन में यानी आज ही प्रस्तावित हैं। जिसमें से आज पहली शादी सुमाली सुदसेनेट (64) और थानाफोन चोखोंगसुंग (59) ने बंगरक जिले में की।

सितंबर 2024 में पास हुआ था विधेयक 

समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला थाईलैंड एशिया का तीसरा और सबसे बड़ा देश बन गया है। पिछले साल 2024 में थाईलैंड की संसद में इस विवाह को मान्यता देने वाला विधेयक पास हो गया था। जिसके बाद थाईलैंड के LGBTQ समुदाय में एक खुशी की लहर दौड़ गई थी। इस (Thailand Marriage news) कानून में पुरुष और महिला के लिए पति और पत्नी नहीं बल्कि ‘व्यक्ति’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं इस समलैंगिक कपल्स (LGBTQ right in Thailand) को अब बच्चों को गोद लेने और अपना उत्तराधिकारी घोषित करने का भी अधिकार है। 

थाईलैंड में 10 साल से LGBTQ+ लड़ रहा लड़ाई

थाईलैंड में समलैंगिकता को लेकर भारत जैसे दूसरे एशियाई देशों जैसा ही विरोध था, AFP की रिपोर्ट के मुताबिक कई LGBTQ समुदाय के कई लोगों को कहना है कि उन्हें उनके देश में कई तरह के भेदभाव का शिकार होना पड़ा है। सेम सेक्स मैरिज (Same-Sex Marriage in Thailand) के कई थाई कार्यकर्ता एक दशक से ज्यादा समय से अपनी लडा़ई लड़ रहे थे। लेकिन कई सियासी पेंच की वजह से ये लड़ाई हर बार विफल हो जाती क्योंकि यहां अक्सर तख्तापलट और बड़े पैमाने पर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन होते रहते हैं।

हाईप्रोफाइल गे कपल ने की शादी

थाईलैंड के अभिनेता अपीवात पोर्श अपीवात्सायरी (49) और साप्पन्यो आर्म पैनाटकूल (38) ने बैंकाक के एक रजिस्ट्री कार्यालय में शादी कर ली। उन्हें विवाह का सर्टिफिकेट भी दिया गया। इस कपल ने मैचिंग बेज सूट पहना हुआ था। शादी के दौरान ये कपल रोने लगा था।

पहला दक्षिण पूर्व एशियाई देश बना थाईलैंड

पिछले साल इस समलैंगिक विवाह विधेयक को पिछले साल जून में संसद में पारित किया गया था जिसके बाद थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न ने सितंबर में इसे अनुमोदित किया और अब 120 दिनों के बाद ये लागू हो गया। थाईलैंड LGBTQ के कानूनी और जीवन स्थितियों के सूचकांक में टॉप पर है। अब ये सेम सेक्स मैरिज की कानूनी मान्यता के बाद पहला दक्षिण पूर्व एशियाई देश बन गया है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि थाईलैंड को LGBTQ समुदाय की सहिष्णुता के लिए लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली हुई है। इतना ही नहीं स्थानीय मीडिया में सर्वे से पता चला है कि सेम सेक्स मैरिज के लिए थाईलैंड की जनता का भी भारी समर्थन मिला हुआ है। 
बता दें कि 2001 में नीदरलैंड ने समलैंगिक विवाह को लागू किया था, ऐसा करने वाला वो दुनिया का पहला देश बन गया था जिसके बाद 20 से ज्यादा देशों में समलैंगिक विवाह को मंजूरी मिल गई है। वहीं एशिया में ताइवान और नेपाल दो ऐसे देश हैं जिन्होंने सेम सेक्स मैरिज को लागू किया हुआ है। अब थाईलैंड इसे लागू करने वाला तीसरा एशियाई देश बन गया है। 

किन-किन देशों में कानूनी मान्यता

समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाले देशों में नीदरलैंड, बेल्जियम, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, स्पेन, दक्षिण अफ़्रीका, नॉर्वे, स्वीडन, मैक्सिको, पुर्तगाल, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राज़ील, चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, इक्वाडोर, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी शामिल हैं। वहीं एशियाई देशों में नेपाल, ताइवान और अब थाईलैंड शामिल हो गया है।
ये भी पढ़ें- इंटरनेट बन रहा क्राइम सीन, हर सेकेंड 10 बच्चे ऑनलाइन यौन उत्पीड़न का शिकार

संबंधित विषय:

Hindi News / World / Same Sex Marriage Law: समलैंगिक विवाह लागू करने वाला तीसरा एशियाई देश बना थाईलैंड, हाईप्रोफाइल गे कपल ने की शादी 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.