क्या रही रूस के मून मिशन फेल होने की वजह?
रूस की स्पेस एजेंसी के डायरेक्टर जनरल यूरी बोरिसोव (Yury Borisov) ने उनके मून मिशन के फेल होने की वजह बताई। बोरिसोव ने बताया कि मून मिशन के लिए इतना लंबा इंतज़ार करना इसके फेल होने का बड़ा कारण रहा। बोरिसोव ने कहा कि उनके वैज्ञानिकों ने 1960 और 1970 में अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा था और उस अनुभव का इस्तेमाल गलतियों को सुधारने के लिए किया जा सकता था। पर मून मिशन के लंबे समय तक रुकने के कारण वैज्ञानिक उन बातों को भूल गए और इसी वजह से उनका मून मिशन फेल हो गया।
लूना-25 के चांद पर क्रैश होने के बाद रूस के मुख्य अंतरिक्ष वैज्ञानिक को लगा सदमा, अस्पताल में कराया भर्ती
चांद पर ज़रूर पहुंचेगा रूस
बोरिसोव ने इस मून मिशन के फेल होने पर बात करते हुए यह भी कहा कि यह अंत नहीं है। उनका मून मिशन जारी रहेगा और रूस चांद पर ज़रूर पहुंचेगा। हालांकि सोवियत संघ पहले चांद पर पहुंच चुका है पर जब से रूस बना है, तब से उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली है।