scriptरूस के मून मिशन के फेल होने का क्या रहा कारण? रूसी स्पेस एजेंसी के चीफ ने किया खुलासा | Russian space agency chief tells reason of failure of moon mission | Patrika News
जयपुर

रूस के मून मिशन के फेल होने का क्या रहा कारण? रूसी स्पेस एजेंसी के चीफ ने किया खुलासा

Reason Of Russia’s Moon Mission Failure: रूस ने कुछ दिन पहले ही अपना ऐतिहासिक मून मिशन लॉन्च किया था। हालांकि 47 साल बाद लॉन्च किए इस मून मिशन को सफलता नहीं मिली और लूना-25 चांद की सतह पर क्रैश हो गया। रूस की स्पेस एजेंसी ने अब इस मिशन के फेल होने का कारण बताया है।

जयपुरAug 22, 2023 / 04:32 pm

Tanay Mishra

luna-25_crash_1.jpg

Luna-25 Crash

रूस (Russia) ने 11 अगस्त को चांद की तरह ऐतिहासिक कदम बढ़ाया। 11 अगस्त को रूस ने अपने मून मिशन के तहत लूना-25 (Luna-25) लैंडर को लॉन्च किया था। रूस की स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस (Roscosmos) पिछले काफी समय से इस मिशन की तैयारी में जुटी हुई थी और इस मिशन से उन्हें बड़ी उम्मीद भी थी। इस मिशन का नाम लूना-ग्लोब (Luna-Glob) रखा गया था और इसके लिए सोयुज 2.1बी (Soyuz 2.1b) रॉकेट का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि इस मिशन को कामयाबी नहीं मिली। 20 अगस्त को लूना-25 चांद की सतह पर क्रैश हो गया और रूस का मून मिशन फेल हो गया। हाल ही में रूस की स्पेस एजेंसी के चीफ ने इस बारे में बात करते हुए अपने मून मिशन के फेल होने का कारण बताया।


क्या रही रूस के मून मिशन फेल होने की वजह?

रूस की स्पेस एजेंसी के डायरेक्टर जनरल यूरी बोरिसोव (Yury Borisov) ने उनके मून मिशन के फेल होने की वजह बताई। बोरिसोव ने बताया कि मून मिशन के लिए इतना लंबा इंतज़ार करना इसके फेल होने का बड़ा कारण रहा। बोरिसोव ने कहा कि उनके वैज्ञानिकों ने 1960 और 1970 में अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा था और उस अनुभव का इस्तेमाल गलतियों को सुधारने के लिए किया जा सकता था। पर मून मिशन के लंबे समय तक रुकने के कारण वैज्ञानिक उन बातों को भूल गए और इसी वजह से उनका मून मिशन फेल हो गया।

yury_borisov.jpg


यह भी पढ़ें

लूना-25 के चांद पर क्रैश होने के बाद रूस के मुख्य अंतरिक्ष वैज्ञानिक को लगा सदमा, अस्पताल में कराया भर्ती



चांद पर ज़रूर पहुंचेगा रूस

बोरिसोव ने इस मून मिशन के फेल होने पर बात करते हुए यह भी कहा कि यह अंत नहीं है। उनका मून मिशन जारी रहेगा और रूस चांद पर ज़रूर पहुंचेगा। हालांकि सोवियत संघ पहले चांद पर पहुंच चुका है पर जब से रूस बना है, तब से उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर रही 4.6 की तीव्रता

Hindi News / Jaipur / रूस के मून मिशन के फेल होने का क्या रहा कारण? रूसी स्पेस एजेंसी के चीफ ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो