script“ट्रंप अभी भी सुरक्षित नहीं”, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दी नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति को सतर्क रहने की सलाह | Russian president Vladimir Putin says Donald Trump is not safe and needs to stay cautious | Patrika News
विदेश

“ट्रंप अभी भी सुरक्षित नहीं”, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दी नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति को सतर्क रहने की सलाह

Putin Asks Trump To Stay Cautious: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अगले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सतर्क रहने की सलाह दी है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीNov 29, 2024 / 03:22 pm

Tanay Mishra

Donald Trump and Vladimir Putin

Donald Trump and Vladimir Putin

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की है। पुतिन ने ट्रंप को एक अनुभवी और बुद्धिमान राजनीतिज्ञ बताया है। इस दौरान पुतिन ने यह भी कहा कि ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले से उन्हें काफी हैरानी हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई में पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप की हत्या की कोशिश की गई थी, जिस दौरान ट्रंप घायल हो गए थे। इसके बाद सितंबर में भी एक व्यक्ति पर ट्रंप के फ्लोरिडा गोल्फ कोर्स में राइफल के साथ पकड़ा गया था, जो कथित तौर पर ट्रंप की हत्या करने ही गया था। पुतिन ने इस विषय पर बात करते हुए ट्रंप को एक सलाह दी।

पुतिन ने दी ट्रंप को सतर्क रहने की सलाह

पुतिन ने ट्रंप पर हुए हमले के बारे में बात करते हुए कहा, “अमेरिका में पहले भी कई बड़े नेताओं की हत्या हुई है। ट्रंप की हत्या की भी कोशिश की गई, जिसमें वह बच गए। लेकिन ट्रंप अभी भी सुरक्षित नहीं हैं। हालांकि वह होशियार हैं और मैं उम्मीद करता हूँ कि वह सतर्क रहेंगे।”

Hindi News / World / “ट्रंप अभी भी सुरक्षित नहीं”, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दी नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति को सतर्क रहने की सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो