पुतिन ने पीएम मोदी को बताया करीबी दोस्त
हाल ही में रूस की राजधानी मॉस्को (Moscow) में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए पुतिन ने पीएम मोदी को अच्छा और करीबी दोस्त बताया। पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उनके ‘मेक इन इंडिया’ (Make In India) कॉन्सेप्ट की भी दिल खोलकर तारीफ की।
‘मेक इन इंडिया’ ने दी भारतीय अर्थव्यवस्था को नई मज़बूती
मॉस्को में आयोजित इस कार्यक्रम में पुतिन ने रुसी प्रोडक्ट्स और ब्रांड्स को प्रमोट करते हुए पीएम मोदी द्वारा भारत में शुरू किए गए ‘मेक इन इंडिया’ कॉन्सेप्ट की दिल खोलकर तारीफ की। पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में ‘मेक इन इंडिया’ कॉन्सेप्ट की शुरुआत की, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को बेहतरीन परिणाम मिले और इसमें इजाफा भी देखने को मिला। इससे न केवल स्वदेसी प्रोडक्ट्स और ब्रांड्स को बढ़ावा मिला, बल्कि इनके बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था भी बढ़ी।
यूक्रेन के खिलाफ चल रहे युद्ध की वजह से रूस की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है। कई देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध भी लगा दिए हैं। ऐसे में ‘मेक इन इंडिया’ की ही तर्ज पर पुतिन भी चाहते हैं कि रूस में रुसी प्रोडक्ट्स और ब्रांड्स को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए पुतिन पीएम मोदी के कॉन्सेप्ट से बेहद प्रभावित दिखे और अपने देशवासियों को भी भारत की ही तरह देश में बने प्रोडक्ट्स और ब्रांड्स को बढ़ावा देने के लिए कहा।