यूक्रेन के खिलाफ ऑफेंस के मुख्य रुसी कमांडर से मिले राष्ट्रपति पुतिन
क्रेमलिन (Kremlin) की तरफ से आज जानकारी देते हुए बताया गया कि रुसी राष्ट्रपति पुतिन आज जल्द सुबह यूक्रेन के खिलाफ ऑफेंस के मुख्य रुसी कमांडर से मिले। क्रेमलिन ने बताया कि पुतिन ने साउथर्न सिटी रोस्तोव-ऑन-डॉन (Rostov-on-Don) के आर्मी मुख्यालय में कमांडर से मीटिंग की और युद्ध के सभी अहम पहलुओं के बारे में ज़रूरी जानकारी लेने के साथ ही कई अहम मुद्दों पर बातचीत भी की।