रूस के अलावा ईरान ने भी वायनाड भूस्खलन (Wayanad Landslide) मामले में अपनी संवेदना व्य़क्त की हैं। ईरान दूतावास ने एक्स पर कहा कि “नई दिल्ली में आई.आर.ईरान का दूतावास भारत गणराज्य की सरकार और वायनाड भूस्खलन में पीड़ित केरल के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। हमारी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस दुखद आपदा में अपने प्रियजनों को खो दिया है।”
अब तक 170 की मौत
वहीं केरल राजस्व विभाग ने कहा कि मंगलवार को लगातार बारिश के बाद वायनाड जिले के मेप्पडी के पहाड़ी इलाकों में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 167 हो गई है। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स मृतकों की संख्या लगभग 170 बता रही हैं। वायनाड में सूचना और जनसंपर्क विभाग (PRD) के मुताबिक अभी तक इस तबाही के 96 पीड़ितों की पहचान की गई है, जिनमें 77 पुरुष, 67 महिलाएं और 22 बच्चे शामिल हैं। भूस्खलन में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए भारतीय सेना भी उतर चुकी है और अपनी बचाव के लिए टीमें तैनात कर दी हैं।