scriptरूस ने भारत को दी 75वें गणतंत्र दिवस की अनोखी बधाई, गदर फिल्म के गाने वाला Video देख आप भी थिरकने लगेंगे | Russian Embassy congratulate india on republic day shared gadar dance | Patrika News
विदेश

रूस ने भारत को दी 75वें गणतंत्र दिवस की अनोखी बधाई, गदर फिल्म के गाने वाला Video देख आप भी थिरकने लगेंगे

रूसी दूतावास के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से साझा किए गए एक वीडियो में कर्मचारी, बच्चे और पेशेवर नर्तक एक बेहद पॉपुलर हिंदी गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो देखकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे।

Jan 26, 2024 / 01:00 pm

स्वतंत्र मिश्र

russian_embassy.jpg

भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने आज एक अनोखे तरीके से अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने एक गीत और नृत्य का वीडियो शामिल किया जो सनी देओल की बॉलीवुड फिल्म ‘गदर’ का एक हिट गाना है। दूतावास के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से साझा किए गए एक वीडियो में कर्मचारी, बच्चे और पेशेवर नर्तक भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए तख्तियां पकड़े हुए एक बेहद लोकप्रिय हिंदी गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। गदर फिल्म के ‘मैं गड्डी लेकर निकला..’ पर थिरकते हुए बच्चे और युवा डांसर बहुत सुंदर लग रहे हैं। दूतावास ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! रूस की ओर से प्यार सहित।”

https://twitter.com/hashtag/India?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस गीत को उदित नारायण की जादुई आवाज ने अमर बना दिया

गदर एक प्रेम कथा फिल्म के इस गाने को गायक उदित नारायण, आदित्य नारायण और मिथुन ने मिलकर आवाज दी है। इस फिल्म का म्यूजिक उत्तम सिंह ने दिया है। इस फिल्म के गीत आनंद बक्षी ने लिखा है। इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया।

रूसी राजदूत ने दी बधाई

भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने अपने संदेश में लिखा, “भारत को #गणतंत्रदिवस की हार्दिक बधाई! हमारे भारतीय मित्रों को समृद्धि, कल्याण और बहुत उज्ज्वल #अमृतकाल की शुभकामनाएं! #भारत जिंदाबाद! रूसी-भारतीय दोस्ती जिंदाबाद!”

इमैनुएल मैक्रों रहे मुख्य अतिथि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय राजधानी में कर्तव्य पथ से गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का नेतृत्व किया। इस साल परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि रहे।

यह भी पढ़ेंFoxconn के सीईओ Young Liu को मिला पद्मा भूषण, बने यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी

Hindi News / World / रूस ने भारत को दी 75वें गणतंत्र दिवस की अनोखी बधाई, गदर फिल्म के गाने वाला Video देख आप भी थिरकने लगेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो