डैन्यूब नदी के पोर्ट को बनाया निशाना
रूस की सेना ने आज यूक्रेन पर ड्रोन्स से हमला किया। यह हमला ओडेसा शहर के एक पोर्ट पर किया गया, जो डैन्यूब नदी के पास बना हुआ है। इस पोर्ट में अनाज का स्टोरेज किया जाता है, पर हमले की वजह से इस पोर्ट को काफी नुकसान पहुंचा है।
पहले भी ओडेसा पर किए जा चुके हैं हमले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओडेसा यूक्रेन का प्रमुख पोर्ट शहर है। अब तक रूस ओडेसा पर कई बार मिसाइलों और ड्रोन्स से हमले कर चुका है और हर बार निशाना ओडेसा का कोई न कोई पोर्ट ही रहता है।