कैदियों के साथ हो रहा है अमानवीय व्यवहार
यूनाइटेड नेशंस (United Nations) के जाँचकर्ताओं ने हाल ही में रूस-यूक्रेन युद्ध में पकड़े गए कैदियों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, इस बारे में खुलासा किया है। यूएन जाँचकर्ताओं ने दावा किया है कि दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के कैदियों को कड़ी यातनाएं दे रहे हैं। इसके अंतर्गत कैदियों को मारा-पीटा जा रहा है, उन्हें बिजली के झटके दिए जा रहे हैं, निर्वस्त्र करके उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के बंधक बनाए गए सैनिकों के साथ इस तरह का व्यवहार करते हुए उनकी हिम्मत और जीने की इच्छा को तोड़ रहे हैं।