रूस ने एक रात में मार गिराए 13 यूक्रेनी ड्रोन्स
आज रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी सेना ने बीती रात 13 यूक्रेनी ड्रोन्स मार गिराए। इनमें से 11 ड्रोन्स को क्रीमिया (Crimea) के पास मार गिराया गया। उन 11 में से 2 ड्रोन्स को क्रीमिया के सेवास्तोपोल (Sevastopol) शहर के पास मार गिराया और 9 को इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर के ज़रिए मार कर ब्लैक सी (Black Sea) में गिरा दिया गया। वहीं अन्य 2 ड्रोन्स को राजधानी मॉस्को (Moscow) के पास मार गिराया गया।