scriptबाली में G-20 समिट के लिए पहुंचते हीं रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को ले जाया गया अस्पताल, विदेश मंत्रालय ने बताया ‘फर्जी खबर’ | Russia's Sergey Lavrov taken to hospital after arriving for G-20 Summit in Bali, foreign ministry calls it 'fake news' | Patrika News
विदेश

बाली में G-20 समिट के लिए पहुंचते हीं रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को ले जाया गया अस्पताल, विदेश मंत्रालय ने बताया ‘फर्जी खबर’

इंजोनेशिया के अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी कि जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने बाली पहुंचे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण अस्पताल ले जाया गया है। वहीं इस खबर का खंडन करते हुए रूस के विदेश मंत्रालय ने इसे फर्जी खबर बताई है।

Nov 14, 2022 / 03:54 pm

Archana Keshri

Russia's Sergey Lavrov taken to hospital after arriving for G-20 Summit in Bali, foreign ministry calls it 'fake news'

Russia’s Sergey Lavrov taken to hospital after arriving for G-20 Summit in Bali, foreign ministry calls it ‘fake news’

दुनिया के कई देशों के नेता इंडोनेशिया के बाली में इकट्ठा हो रहे हैं। ये नता 15 और 16 नवंबर को होने वाली जी-20 समिट में हिस्सा लेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए बाली रवाना हो चुके हैं। इस बीच खबर आ रही है कि जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने बाली पहुंचे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के बाद अस्पताल ले जाया गया है। इंडोनेशिया के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है।
 


इंडोनेशिया के तीन सरकारी और चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि लावरोव का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में अधिक जानकारी शेयर नहीं की है। दो व्यक्तियों ने कहा कि लावरोव को हृदय संबंधी परेशानी की शिकायत हुई है। हालांकि, रूसी विदेश मंत्रालय ने इसे “फर्जी खबर” बताते हुए इसका खंडन किया है।
 


बता दें, लावरोव जी-20 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वो रविवार को बाली पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यूक्रेन में अपने युद्ध को लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों के साथ संभावित टकराव से बचने के लिए रूसी राष्ट्रपति बाली में 20 शिखर सम्मेलन के समूह में शामिल नहीं होंगे।
 


वहीं, जी-20 आयोजनों के समर्थन के चीफ लुहुत बिनसर पंडजैतन ने कहा कि पुतिन का नहीं आने का निर्णय “हम सभी के लिए सबसे अच्छा” है। बता दें, फरवरी में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद, यह शिखर सम्मेलन पहली बार होने जा रहा है, जब बाइडेन और पुतिन एक सभा में एक साथ आने वाले थे। मगर पुतिन इस बैठक में भाग नहीं लेने वाले।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य विश्व नेताओं को मंगलवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया पहुंच रहे हैं। वहीं, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो बाली द्वीप पर कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

बाइडन और जिनपिंग ने बाली में जी-20 समिट के दौरान की मुलाकात, क्या अब कम हो जाएगी अमेरिका और चीन के बीच कड़वाहट?

Hindi News / World / बाली में G-20 समिट के लिए पहुंचते हीं रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को ले जाया गया अस्पताल, विदेश मंत्रालय ने बताया ‘फर्जी खबर’

ट्रेंडिंग वीडियो