इंडोनेशिया के तीन सरकारी और चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि लावरोव का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में अधिक जानकारी शेयर नहीं की है। दो व्यक्तियों ने कहा कि लावरोव को हृदय संबंधी परेशानी की शिकायत हुई है। हालांकि, रूसी विदेश मंत्रालय ने इसे “फर्जी खबर” बताते हुए इसका खंडन किया है।
बता दें, लावरोव जी-20 शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वो रविवार को बाली पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यूक्रेन में अपने युद्ध को लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों के साथ संभावित टकराव से बचने के लिए रूसी राष्ट्रपति बाली में 20 शिखर सम्मेलन के समूह में शामिल नहीं होंगे।
वहीं, जी-20 आयोजनों के समर्थन के चीफ लुहुत बिनसर पंडजैतन ने कहा कि पुतिन का नहीं आने का निर्णय “हम सभी के लिए सबसे अच्छा” है। बता दें, फरवरी में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद, यह शिखर सम्मेलन पहली बार होने जा रहा है, जब बाइडेन और पुतिन एक सभा में एक साथ आने वाले थे। मगर पुतिन इस बैठक में भाग नहीं लेने वाले।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य विश्व नेताओं को मंगलवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया पहुंच रहे हैं। वहीं, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो बाली द्वीप पर कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं।