रूस ने दागी दो मिसाइल
रूस ने मंगलवार को क्रामाटोर्स्क (Kramatorsk) शहर पर दो मिसाइल दागी। रूस ने दो S-300 सरफेस-टू-एयर मिसाइल दागी। एक मिसाइल पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट पर जा गिरी, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई। इन 8 लोगों में 3 बच्चे भी शामिल थे। इस मिसाइल हमले से रेस्टोरेंट की बिल्डिंग भी पूरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गई। दूसरी मिसाइल एक गांव में गिरी। हालांकि इससे किसी की मौत नहीं हुई।
वैगनर ग्रुप की बगावत के नाम पर पुतिन ने फिर लिया यूक्रेन और वेस्ट को आड़े हाथों, लगाया गंभीर आरोप
दर्जनों लोग घायल रूस के इस मिसाइल अटैक से रेस्टोरेंट में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी मिसाइल के हमले से गांव के 5 लोग घायल हो गए हैं और उनका भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।