अगले महीने होगी रुसी नेवी में शामिल
ज़िरकॉन हाइपरसॉनिक मिसाइल अगले महीने से रुसी नेवी में शामिल होगी। रिपोर्ट के अनुसार जनवरी के शुरुआती हफ्तों में ही रुसी नेवी को ज़िरकॉन हाइपरसॉनिक मिसाइल मिल जाएगी। रूस के एडमिरल गोर्शकोव फ्रिगेट (Admiral Gorshkov Frigate ) को ज़िरकॉन हाइपरसॉनिक मिसाइल से लैस किया जाएगा। फ्रिगेट एक बड़ी साइज़ का लड़ाकू जहाज होता है, जो हथियारों से पूरी तरफ लैस होता है।
Microsoft को बड़ा झटका! फ्रांस ने लगाया 500 करोड़ का जुर्माना
रूस के राष्ट्रपति ने कही बड़ी बात हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अपने देश के हाई रैंकिंग ऑफिसर्स के साथ एक मीटिंग की। पुतिन ने इस मीटिंग में एक बड़ी बात कही। पुतिन ने ज़िरकॉन हाइपरसॉनिक मिसाइल की तारीफ करते हुए कहा, “इस मिसाइल के बराबर पावर दुनिया में किसी के पास नहीं है।” इससे साफ़ होता है कि रुसी राष्ट्रपति ज़िरकॉन हाइपरसॉनिक मिसाइल की पावर के बारे में अच्छी तरफ से वाकिफ है। रुसी नेवी को जनवरी में इस मिसाइल के मिलने का मतलब है कि इसका इस्तेमाल यूक्रेन (Ukraine) के खिलाफ युद्ध में भी किए जाने की पूरी संभावना है। यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में ज़िरकॉन हाइपरसॉनिक मिसाइल का इस्तेमाल करने से भारी तबाही मच सकती है। रूस 24 फरवरी से लेकर अब तक यूक्रेन पर कई हमले कर चुका है, पर ज़िरकॉन हाइपरसॉनिक मिसाइल से हमला करने पर असर और मिसाइलों के मुकाबले ज़्यादा होगा।