scriptरूस का दावा, यूक्रेन के 42 ड्रोन्स की क्रीमिया पर हमला करने की कोशिश को किया नाकाम | Russia claims they thwarted Ukraine attack of 42 drones on Crimea | Patrika News
विदेश

रूस का दावा, यूक्रेन के 42 ड्रोन्स की क्रीमिया पर हमला करने की कोशिश को किया नाकाम

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को 18 महीने पूरे हो गए हैं। इस युद्ध में दोनों सेनाएं एक दूसरे का डटकर सामना कर रही है, पर रूस की तरफ से यूक्रेन पर ज़्यादा हमले भी किए जा रहे हैं और साथ ही उनके हमलों को भी रोका जा रहा है। रूस को ऐसा करने में एक बार फिर कामयाबी मिली है।

Aug 25, 2023 / 11:35 am

Tanay Mishra

russia_shoots_down_42_ukraine_drones.jpg

Russia spoils another drone attack by Ukraine

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध को 18 महीने पूरे हो गए हैं। 24 फरवरी, 2022 को जब यह युद्ध शुरू हुआ था तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह कुछ दिन से ज़्यादा चलेगा। पर अभी भी यह युद्ध रुका नहीं है। इस भीषण युद्ध की वजह से यूक्रेन को अब तक जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही मच चुकी है। पर इन सब मुश्किलों के बावजूद यूक्रेन की सेना लगातार मिल रहे इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से युद्ध में लगातार रूस की सेना का डटकर सामना कर रही है और काउंटर-ऑफेंस भी कर रही है। हालांकि यूक्रेन की सेना डटकर रूस की सेना का सामना ज़रूर कर रही है, पर फिर भी रूस की तरफ से न सिर्फ ज़्यादा हमले किए जा रहे हैं, बल्कि यूक्रेन के हमलों को रोका भी जा रहा है। रूस को एक बार फिर ऐसा करने में कामयाबी मिली है।


यूक्रेन के 42 ड्रोन्स को मार गिराया

यूक्रेन के ड्रोन अटैक को रोकने में एक बार फिर रूस को कामयाबी मिली है। रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि देर रात यूक्रेन ने क्रीमिया (Crimea) पर ड्रोन अटैक करने की कोशिश की और इसके लिए 42 ड्रोन्स का इस्तेमाल किया। पर रूस के एयर डिफेंस ने यूक्रेन की कोशिश को नाकाम करते हुए सभी ड्रोन्स को मार गिराया।

Hindi News / world / रूस का दावा, यूक्रेन के 42 ड्रोन्स की क्रीमिया पर हमला करने की कोशिश को किया नाकाम

ट्रेंडिंग वीडियो