रूस ने यूक्रेन पर दागे 48 ड्रोन्स
यूक्रेन की तरफ से आज जानकारी दी गई है कि रूस ने देर रात यूक्रेन पर ड्रोन अटैक कर दिया। यूक्रेन के अनुसार रूस ने 48 ड्रोन दागे।
ईरानी ड्रोन्स से किया हमला
यूक्रेन के अनुसार रूस ने जिन ड्रोन्स से देर रात हमला किया, वो सभी ईरानी ड्रोन्स थे। रूस ने ये सभी ड्रोन्स साउथ रूस और क्रीमिया से यूक्रेन पर दागे।
यूक्रेन ने मार गिराए 41 ड्रोन्स
यूक्रेनी एयर फोर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके डिफेंस सिस्टम्स को 48 में से 41 रुसी ड्रोन्स को मार गिराने में कामयाबी मिली।