Sudan Conflict: सूडान में पैरामिलिट्री आरएसएफ ने एक बार फिर आतंक मचाते हुए 7 लोगों को मार दिया है।
नई दिल्ली•Oct 08, 2024 / 04:58 pm•
Tanay Mishra
RSF Soldier in Sudan
सूडान (Sudan) में सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ – आरएसएफ (RSF) के बीच पिछले साल 15 अप्रैल को युद्ध शुरू हुआ था। दोनों के बीच जंग अभी भी खत्म नहीं हुआ है और रह-रहकर सूडान में आरएसएफ हिंसा भड़काती ही रहती है। इस जंग की वजह से हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, लाखों लोग बेघर हो गए और बड़ी संख्या में लोग अभी भी मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है और करोड़ों लोग खाने के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। सूडान में आरएफएफ अभी भी आतंक मचाने से पीछे नहीं हटती और समय-समय पर लोगों पर हमला करती है। ऐसा ही एक बार फिर आरएसएफ ने किया है और उत्तरी दारफुर (North Darfur) राज्य की राजधानी अल फशीर (Al Fashir) में रविवार और सोमवार को लोगों पर हमला किया।
7 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार आरएसएफ ने रविवार और सोमवार को अल फशीर में विस्थापित लोगों के लिए बने अबू शौक शिविर पर गोलीबारी और बमबारी की। इस हमले में रविवार को 2 लोग और सोमवार को 5 लोग मारे गए और दोनों दिन में 7 लोगों की मौत हो गई।
59 लोग हुए घायल
आरएसएफ के अबू शौक शिविर पर किए गए हमले में 59 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
Hindi News / world / सूडान में आरएसएफ ने फिर मचाया आतंक, गोलीबारी में 7 लोगों की ली जान