scriptआरएसएफ ने फिर किया सूडान में हमला, 20 लोगों की मौत | RSF attack in Sudan killed 20 people | Patrika News
विदेश

आरएसएफ ने फिर किया सूडान में हमला, 20 लोगों की मौत

सूडान में पैरामिलिट्री आरएसएफ ने एक बार फिर लोगों पर हमला किया है।

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 01:04 pm

Tanay Mishra

RSF

RSF fighters in Sudan

सूडान (Sudan) में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ – आरएसएफ (RSF) के बीच पिछले साल 15 अप्रैल को शुरू हुई जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस जंग के चलते सूडान में रह-रहकर हिंसा भड़कती रहती है। इस जंग के कारण हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, लाखों लोग बेघर हो गए और बड़ी संख्या में लोग अभी भी मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है और करोड़ों लोग खाने के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। इसके बावजूद आरएसएफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही। एक बार फिर आरएसएफ ने सूडान में लोगों पर हमला किया। आरएसएफ ने मंगलवार को उत्तरी दारफुर (North Darfur) राज्य के अल फशीर (Al Fashir) शहर के दक्षिण में अबू ज़ेरिगा (Abu Zeriga) क्षेत्र में लोगों पर हमला कर दिया।

20 लोगों की मौत

सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य के अल फशीर शहर के दक्षिण में अबू ज़ेरिगा क्षेत्र में आरएसएफ के हमले में 20 लोगों की मौत हो गई। क्षेत्रीय गवर्नर मिन्नी आर्को मिन्नावी (Minni Arko Minnawi) ने इस हमले के बारे में फेसबुक (Facebook) पर जानकारी दी।

20 लोग घायल

आरएसएफ के इस हमले में 20 लोग घायल भी हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के बाद कुछ लोगों को तो अस्पताल से छुट्टी मिल गई, पर कुछ लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें

ईरान में 5.6, 4.9 और 5.0 तीव्रता के बैक-टू-बैक भूकंपों से कांप उठी धरती, लोग डरकर घरों से बाहर भागे

Hindi News / world / आरएसएफ ने फिर किया सूडान में हमला, 20 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो