20 लोगों की मौत
सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य के अल फशीर शहर के दक्षिण में अबू ज़ेरिगा क्षेत्र में आरएसएफ के हमले में 20 लोगों की मौत हो गई। क्षेत्रीय गवर्नर मिन्नी आर्को मिन्नावी (Minni Arko Minnawi) ने इस हमले के बारे में फेसबुक (Facebook) पर जानकारी दी। 20 लोग घायल
आरएसएफ के इस हमले में 20 लोग घायल भी हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के बाद कुछ लोगों को तो अस्पताल से छुट्टी मिल गई, पर कुछ लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।