यूक्रेन के मरिंस्की पैलेस के सामने हुई शूटिंग
RRR के ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब विजेता गाने ‘नाटू नाटू’ की शूटिंग यूक्रेन (Ukraine) के मरिंस्की पैलेस (Mariinskyi Palace) के सामने हुई थी। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) शुरू होने से पहले इस गाने की शूटिंग हो गई थी। यूक्रेन के कुछ लोकल लोग भी इस गाने का हिस्सा बने थे।
पाकिस्तान के कराची में छाया अंधेरा! लोग हुए परेशान, बिजली विभाग ने नहीं दिया कोई जवाब
क्या है खास यूक्रेन के मरिंस्की पैलेस में? जानिए इतिहासयूक्रेन का मरिंस्की पैलेस सिर्फ एक महल ही नहीं, बल्कि देश के राष्ट्रपति का निवास भी है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। मरिंस्की पैलेस यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्सकी (Volodymyr Zelenskyy) का आधिकारिक निवास है। यह सिर्फ नाम का ही नहीं, वास्तविकता में भी बिल्कुल महल की तरह शानदार लगता है। मरिंस्की पैलेस देश की राजधानी कीव (Kyiv) में स्थित है।
मरिंस्की पैलेस का निर्माण 1747 से 1755 के बीच हुआ था और 1870 में इसका री-कंस्ट्रक्शन हुआ। पहले इसे राजसी परिवार के लिए इस्तेमाल किया जाता था, पर अब यह देश के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है और सरकारी रिसेप्शन्स के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है।
1747 में रूसी साम्राज्य में तत्कालीन रानी एलिज़ाबेथ ने मरिंस्की पैलेस का निर्माण करवाया था, पर इसके बनने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई थी। एलिज़ाबेथ के ससुराल पक्ष की भतीजी कैथरीन II मरिंस्की पैलेस में रहने वाली इंपीरियल फैमिली की पहली सीनियर रैंकिंग सदस्य थी, जिन्होंने 1787 में कीव का दौरा किया था। इसके बाद 18वीं शताब्दी के अंतिम और 19वीं शताब्दी के प्रारम्भिक समय में मरिंस्की पैलेस का इस्तेमाल राजसी परिवार के मुख्य लोगों के निवास के तौर पर किया गया।
हालांकि आग लगने की वजह से इसे करीब 50 सालों के लिए छोड़ दिया गया था। 1870 में तत्कालीन राजा एलेक्ज़ेडर II ने मरिंस्की पैलेस का री-कंस्ट्रक्शन करवाया था। तब से 1917 तक इसका इस्तेमाल राजसी परिवार के मुख्य लोगों के निवास के तौर पर किया गया।
1917-20 में चले रूसी गृह युद्ध के दौरान मरिंस्की पैलेस का इस्तेमाल कीव रेवकॉम हेडक्वार्टर के तौर पर किया गया। इसके बाद इसे म्यूज़ियम बना दिया गया। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मरिंस्की पैलेस को फिर से काफी नुकसान हुआ था। 1940 के अंत तक इसकी मरम्मत का काम पूरा हो गया। अगले कुछ दशकों में मरिंस्की पैलेस में कुछ मौकों पर रीस्टोरेशन का काम किया गया। अब पिछले कई सालों से मरिंस्की पैलेस का इस्तेमाल यूक्रेन के राष्ट्रपति निवास के तौर पर किया जाता है।
यूक्रेन की एक गाइड और इतिहासकार ल्योल्या फिलिमोनोवा ने मरिंस्की पैलेस को अपने देश का चेहरा भी बताया है। उन्होंने कहा, “मरिंस्की पैलेस कैसे बना, इसके बारे में कल्पना करना भी आसान नहीं है, क्योंकि इतने सालों में इतना कुछ झेलने के बाद मरिंस्की पैलेस के अलावा देश में कुछ भी ओरिजिनल अब तक बचा नहीं है।”