scriptऋषि सुनक बन सकते हैं ब्रिटेन के नए PM, दूसरे राउन्ड में भी बनाई बढ़त | Rishi Sunak Tops Second Round Of Voting To Succeed Boris Johnson As UK PM | Patrika News
विदेश

ऋषि सुनक बन सकते हैं ब्रिटेन के नए PM, दूसरे राउन्ड में भी बनाई बढ़त

Britain New PM: ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री कौन होगा? बोरिस जॉनसन के बाद कौन उनका स्थान लेगा। इन सवालों के जवाब तो जल्द ही मिल जाएंगे लेकिन उससे पहले जानें कैसे इस रेस में भरतोय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं।

Jul 14, 2022 / 11:06 pm

Mahima Pandey

 Rishi Sunak Tops Second Round Of Voting To Succeed Boris Johnson As UK PM

Rishi Sunak Tops Second Round Of Voting To Succeed Boris Johnson As UK PM

ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की जगह लेने की रेस में एक बार फिर से कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे हैं। ऋषि सुनक को दूसरे राउन्ड की वोटिंग में सबसे अधिक 101 वोट मिला है। वहीं, दूसरे स्थान पर पेनी मोडोर्ट रहीं जिन्हें 83 वोट मिले जबकि तीसरे स्थान पर लीज ट्रस 67 वोटों के साथ रहीं। अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन को सबसे कम 27 वोट मिले और इसी के साथ वो इस रेस से बाहर हो गए हैं।
पहले राउन्ड की वोटिंग में भी ऋषि सुनक सबसे आगे रहे थे। पहले राउन्ड की वोटिंग में ऋषि सुनक को 88 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर पेनी मॉर्डंट को 67 वोट और ट्रस लिज़ को 50 वोट मिले थे। वित्त मंत्री नादिम ज़हावी और पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरेमी हंट पहले ही राउन्ड में बाहर हो गए थे। पहले राउन्ड की वोटिंग में आगे रहे ऋषि सुनक ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है।

टोरी बैकबेंचर्स की 1922 समिति द्वारा निर्धारित समय के अनुसार, सभी उम्मीदवारों में से टॉप 2 उम्मीदवार चुनने की समयसीमा 21 जुलाई है। अंतिम दो नेता का चुनाव देश में करीब 200,000 कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। जो उम्मीदवार सबसे अधिक वोट प्राप्त करेगा उसे 5 सितंबर को नई कंजरवेटिव पार्टी का नेता और ब्रिटिश प्रधान मंत्री चुना जाएगा।
यह भी पढ़ें

ब्रिटेन के पीएम की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक पहले राउंड की वोटिंग में रहे सबसे आगे

बता दें कि ऋषि सुनक ब्रिटेन में काफी लोकप्रिय हैं खासकर कोरोना महमारी के दौरान लिए गए कुछ अहम फैसलों के कारण। अपने प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने कहा भी था कि ‘मैं जो भी प्रचार अभियान चला रहा हूँ उसका केंद्र यही है कि कैसे मेरे नेतृत्व से पार्टी और देश को लाभ पहुंचे।’

Hindi News / World / ऋषि सुनक बन सकते हैं ब्रिटेन के नए PM, दूसरे राउन्ड में भी बनाई बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो