पहले राउन्ड की वोटिंग में भी ऋषि सुनक सबसे आगे रहे थे। पहले राउन्ड की वोटिंग में ऋषि सुनक को 88 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर पेनी मॉर्डंट को 67 वोट और ट्रस लिज़ को 50 वोट मिले थे। वित्त मंत्री नादिम ज़हावी और पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरेमी हंट पहले ही राउन्ड में बाहर हो गए थे। पहले राउन्ड की वोटिंग में आगे रहे ऋषि सुनक ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है।
टोरी बैकबेंचर्स की 1922 समिति द्वारा निर्धारित समय के अनुसार, सभी उम्मीदवारों में से टॉप 2 उम्मीदवार चुनने की समयसीमा 21 जुलाई है। अंतिम दो नेता का चुनाव देश में करीब 200,000 कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। जो उम्मीदवार सबसे अधिक वोट प्राप्त करेगा उसे 5 सितंबर को नई कंजरवेटिव पार्टी का नेता और ब्रिटिश प्रधान मंत्री चुना जाएगा।
बता दें कि ऋषि सुनक ब्रिटेन में काफी लोकप्रिय हैं खासकर कोरोना महमारी के दौरान लिए गए कुछ अहम फैसलों के कारण। अपने प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने कहा भी था कि ‘मैं जो भी प्रचार अभियान चला रहा हूँ उसका केंद्र यही है कि कैसे मेरे नेतृत्व से पार्टी और देश को लाभ पहुंचे।’