scriptब्रिटेन के पीएम की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक पहले राउंड की वोटिंग में रहे सबसे आगे | Rishi Sunak tops first round of voting in UK leadership contest | Patrika News
विदेश

ब्रिटेन के पीएम की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक पहले राउंड की वोटिंग में रहे सबसे आगे

Rishi Sunak: ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक देश के नए पीएम बन सकते हैं। आज पहले राउन्ड की वोटिंग में वो सबसे टॉप पर रहे हैं।

Jul 13, 2022 / 10:48 pm

Mahima Pandey

Rishi Sunak tops first round of voting in UK leadership contest

Rishi Sunak tops first round of voting in UK leadership contest

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक इस रेस में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कंजरवेटिव पार्टी के नेता चुने जाने के लिए हुए पहले राउन्ड की वोटिंग में पहले स्थान पर रहे। ऋषि सुनक को 88 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर पेनी मॉर्डंट को 67 वोट और ट्रस लिज़ को 50 वोट मिले हैं। वहीं, वित्त मंत्री नादिम ज़हावी और पूर्व कैबिनेट मंत्री जेरेमी हंट इस रेस से बाहर हो गए हैं। इसका मतलब ये है कि ऋषि सुनक, पेनी मॉर्डंट और ट्रस लिज़ ही अब अगले राउन्ड की वोटिंग में हिस्सा ले पाएंगे।
प्रधानमंत्री पद की रेस में ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं क्योंकि उन्हें सबसे अधिक सांसदों का वोट मिला है। ऋषि सुनक ब्रिटेन में काफी लोकप्रिय है। अपने प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने कहा भी था कि ‘मैं जो भी प्रचार अभियान चला रहा हूँ उसका केंद्र यही है कि कैसे मेरे नेतृत्व से पार्टी और देश को लाभ पहुंचे।’

ऋषि सुनक के अलावा इस रेस में एक और भारतीय मूल के संसद सदस्य हैं जिनका नाम अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन है। बता दें कि चुनाव शेड्यूल के तहत, कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी की घोषणा 5 सितंबर को की है। पार्टी इस कदम के जरिए अपनी छवि भी सुधारना चाहती है।
यह भी पढ़ें

श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों का तांडव जारी, सरकारी न्यूज चैनल पर कब्जा कर देश को करने लगे संबोधित

बता दें कि बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद से नए पीएम के लिए तैयारियां चल रही हैं। जब तक नया पीएम नहीं चुना जाता तब तक जॉनसन इस पद पर बने हुए हैं।

Hindi News / world / ब्रिटेन के पीएम की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक पहले राउंड की वोटिंग में रहे सबसे आगे

ट्रेंडिंग वीडियो