प्रधानमंत्री पद की रेस में ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं क्योंकि उन्हें सबसे अधिक सांसदों का वोट मिला है। ऋषि सुनक ब्रिटेन में काफी लोकप्रिय है। अपने प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने कहा भी था कि ‘मैं जो भी प्रचार अभियान चला रहा हूँ उसका केंद्र यही है कि कैसे मेरे नेतृत्व से पार्टी और देश को लाभ पहुंचे।’
ऋषि सुनक के अलावा इस रेस में एक और भारतीय मूल के संसद सदस्य हैं जिनका नाम अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन है। बता दें कि चुनाव शेड्यूल के तहत, कंजरवेटिव पार्टी के नेता के रूप में बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी की घोषणा 5 सितंबर को की है। पार्टी इस कदम के जरिए अपनी छवि भी सुधारना चाहती है।
बता दें कि बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद से नए पीएम के लिए तैयारियां चल रही हैं। जब तक नया पीएम नहीं चुना जाता तब तक जॉनसन इस पद पर बने हुए हैं।