scriptUK Elections: ब्रिटेन में भारतीय राजनीति जैसा माहौल, चुनाव से पहले हिंदू मंदिरों के चक्कर लगा रहे ऋषि सुनक और विपक्षी उम्मीदवार | Rishi Sunak and opposition candidates are visiting Hindu temples before UK elections | Patrika News
विदेश

UK Elections: ब्रिटेन में भारतीय राजनीति जैसा माहौल, चुनाव से पहले हिंदू मंदिरों के चक्कर लगा रहे ऋषि सुनक और विपक्षी उम्मीदवार

UK Elections: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी चुनाव प्रचार अभियान के आखिरी सप्ताह के अंत में स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की। इनके अलावा लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर भी
श्रीस्वामीनारायण मंदिर पहुंचे।

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 11:11 am

Jyoti Sharma

Rishi Sunak and opposition candidates are visiting Hindu temples before UK elections

Rishi Sunak

UK Elections: ब्रिटेन में 4 जुलाई को आम चुनाव के लिए मतदान होगा। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। ब्रिटेन (Britain) में भारतीय मूल के और हिंदू मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या को देखते हुए दोनों ही प्रमुख दल लेबर और कंजर्वेटिव पार्टी (Rishi Sunak) के नेता हिंदुओं को लुभाने में जुट गए हैं। दोनों ही पार्टी के PM पद के दावेदार नेताओं ने लंदन स्थित स्वामीनारायण मंदिर में माथा टेका और हिंदुओं को अपनी नीतियों के प्रति आश्वस्त किया। लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टार्मर (Keir Starmer) भी सप्ताहांत पर श्रीस्वामीनारायण मंदिर पहुंचे और कहा कि ब्रिटेन में हिंदूफोबिया के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है। स्टार्मर ने कहा, उनकी पार्टी भारत के साथ एक नई रणनीतिक साझेदारी का निर्माण करेगी। मंदिर में पहुंचकर उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत, जय स्वामीनारायण से की और ब्रिटिश हिंदुओं की अपनी जड़ों को न भूलने, उनकी समृद्ध हिंदू विरासत और ब्रिटेन के भविष्य के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के लिए प्रशंसा की। गौरतलब है कि लेबर पार्टी ने एलान किया है कि अगर वे सत्ता में आए तो देश से भारत-विरोधी भावना को खत्म करने की कोशिश करेंगे।
हिंदू मंदिरों में पूजा करते ब्रिटिश पीएम उम्मीदवार
स्वामीनारायण मंदिर में पूजा करते ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और विपक्षी उम्मीदवार स्टॉर्मर

परिणाम की चिंता नहीं, कर्म करना धर्मः सुनक

वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने भी चुनाव प्रचार अभियान के आखिरी सप्ताह के अंत में स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहां मौजूद लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद दोनों ने पुजारियों के मार्गदर्शन में पूजा-अर्चना की। ऋषि सुनक ने कहा, मैं हिंदू हूं और आप सभी की तरह, मुझे भी अपने धर्म से प्रेरणा और सांत्वना मिलती है। मुझे भगवद गीता पर संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने पर गर्व है। ऋषि सुनक ने आगे कहा, हमारा धर्म हमें अपना कर्तव्य करना और परिणाम के बारे में चिंता नहीं करना सिखाता है, बशर्ते कि हम इसे ईमानदारी से करें। सुनक ने कहा, मेरे प्यारे माता-पिता ने मुझे यही सिखाया है और मैं इसी तरह अपना जीवन जीता हूं। यही मैं अपनी बेटियों को सिखाना चाहता हूं। यह धर्म ही है जो सार्वजनिक सेवा के प्रति मेरे दृष्टिकोण में मेरा मार्गदर्शन करता है।

मेरी बेटियों को यह सब सुनना पड़ा

गौरतलब है कि ब्रिटेन में पिछले दिनों राजनीतिक माहौल उस समय गर्मा गया जब धुर दक्षिणपंथी रिफॉर्म पार्टी के नेताओं ने अपने पीएम उम्मीदवार निगेल फराज के समर्थन में चुनाव कैंपने करते हुए ऋषि सुनक के लिए नस्लीय टिप्पणी की थी, जो वायरल हो गई। सुनक ने इस पर अफसोस जताया था कि ब्रिटेन जैसे देश में उनकी बेटियों को यह सब सुनना-देखना पड़ रहा है।

Hindi News / World / UK Elections: ब्रिटेन में भारतीय राजनीति जैसा माहौल, चुनाव से पहले हिंदू मंदिरों के चक्कर लगा रहे ऋषि सुनक और विपक्षी उम्मीदवार

ट्रेंडिंग वीडियो