scriptExclusive interview: पूरे देश के लोग राजस्थान में इलाज करवाने के लिए आएंगे, इस NRI Doctor ने कही ये बात | Rajasthan Set to Become a Leading Hub for Healthcare Innovation, Says NRI Doctor Deepa Khandelwal Vats | Patrika News
विदेश

Exclusive interview: पूरे देश के लोग राजस्थान में इलाज करवाने के लिए आएंगे, इस NRI Doctor ने कही ये बात

NRI for Rajasthan healthcare: प्रवासी भारतीय चिकित्सक अपने देश अपनी धरती के लोगों की सेहत के लिए बहुत चिंतित हैं और वे देश के साथ ही राजस्थान में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने में अहम किरदार निभाएंगे।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 04:18 pm

M I Zahir

NRI Dr Deepa Khandelwal Vats

NRI Dr Deepa Khandelwal Vats

NRI for Rajasthan healthcare: एम आई ज़ाहिर/ प्रवासी भारतीयों और विशेषकर प्रवासी राजस्थानियों के सहयोग से राजस्थान स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में एक अहम केंद्र के रूप में उभरेगा। यहां ऐसी सुविधाएं होंगी कि पूरे देश के लोग राजस्थान में इलाज करवाने के लिए आएंगे। यह बात प्रवासी भारतीय चिकित्सक डॉ.दीपा खंडेलवाल वत्स ( Dr.Deepa Khandelwal Vats ) ने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में यह बात कही। ध्यान रहे कि डॉ दीपा खंडेलवाल वत्स किंग्स कॉलेज अस्पताल लंदन और दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में ईएनटी और बाल चिकित्सा नींद विशेषज्ञ हैं।

राजस्थानी चिकित्सकों की पहल से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा

उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानी चिकित्सकों की इस पहल से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और राजस्थान स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाएगा।

ग्रामीण-दूरस्थ क्षेत्रों में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी

डॉ.दीपा खंडेलवाल वत्स ने कहा कि राजस्थान, पहले से ही मेडिकल टूरिज्म और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उभर रहा है, अब अत्याधुनिक तकनीकों, सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों और अनुसंधान केंद्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकता है। राइजिंग राजस्थान समिट के माध्यम से निवेश और साझेदारियां बढ़ने का रास्ता खुला है और अब ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में भी उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

रोजगार के लिए एक शानदार अवसर

उन्होंने कहा कि एनआरआर कॉन्क्लेव दुनिया भर के एनआरआर के लिए राजस्थानी भूमि में निवेश और राजस्थान के विकास सहित रोजगार के लिए एक शानदार अवसर रहा है। डॉक्टर्स ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल के रूप में, हम इस तरह के एक अद्भुत कार्यक्रम के आयोजन और सभी गैर-निवासी राजस्थानियों को चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र और अन्य व्यावसायिक अवसरों में योगदान देने के लिए और एक साथ लाने के लिए अच्छा कदम रहा। चिकित्सा शिक्षा और शोध को बढ़ावा देने के लिए विश्वस्तरीय संस्थानों की स्थापना की संभावना भी बढ़ गई है। इस समिट ने टेलीमेडिसिन और डिजिटल हेल्थ सेवाओं के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित किया है, जिससे राज्य के हर कोने में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकेंगी।

संवाद और सहयोग को बढ़ावा दिया

डॉ.दीपा खंडेलवाल वत्स ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन के कारण राजस्थान फाउंडेशन की ओर से “राइजिंग राजस्थान कॉन्क्लेव 2024” का आयोजन राज्य की क्षमता, संस्कृति और प्रगति को विश्व मंच पर प्रदर्शित करने का एक सराहनीय प्रयास रहा। इस कॉन्क्लेव ने न केवल राजस्थान की समृद्ध परंपराओं और नवाचारों को उजागर किया, बल्कि राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में नए अवसरों का सृजन भी किया। विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञों और प्रवासी राजस्थानियों को एक मंच पर लाकर, फाउंडेशन ने संवाद और सहयोग को बढ़ावा दिया। यह प्रयास बेशक राजस्थान के रोशन भविष्य की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।

Hindi News / world / Exclusive interview: पूरे देश के लोग राजस्थान में इलाज करवाने के लिए आएंगे, इस NRI Doctor ने कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो