scriptHeavy Rain: नेपाल में बारिश-बाढ़ से मरने वालों का बढ़ा आंकड़ा, अब तक 193 की मौत | rain and flood in Nepal Death toll rises 193 | Patrika News
विदेश

Heavy Rain: नेपाल में बारिश-बाढ़ से मरने वालों का बढ़ा आंकड़ा, अब तक 193 की मौत

Heavy Rain: नेपाल में बारिश-बाढ़ से हालात बेहद भयावह हो रहे हैं। एक दिन में ही मौतें की संख्या 112 से बढ़कर 193 हो गई है। नेपाल के मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का ये दौर पूरे अक्टूबर तक चल सकता है।

नई दिल्लीSep 30, 2024 / 01:40 pm

Jyoti Sharma

rain and flood in Nepal Death toll rises 193

rain and flood in Nepal Death toll rises 193

Heavy Rain: नेपाल में लगातार बारिश से आई बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 193 तक पहुंच गई है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ऋषि राम तिवारी के अनुसार, 31 लोग अभी भी लापता हैं और देश भर (Nepal) में विभिन्न स्थानों से 4500 लोगों को बचाया गया है। तिवारी ने कहा कि पीड़ितों को भोजन और अन्य आपातकालीन राहत सामग्री प्रदान की गई है, और घायलों को मुफ्त चिकित्सा उपचार मिल रहा है।

बचाव-राहत कार्य में तेजी लाने का आदेश

नेेपाल में सोमवार सुबह हुई आपदा जोखिम प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में राजमार्ग में फंसे लोगों और बाढ़ और भूस्खलन से विस्थापित लोगों के लिए बचाव प्रयासों में और तेजी लाने का फैसला किया गया है। बैठक में शनिवार से बाढ़ और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुए घरों के पुनर्निर्माण के लिए अनुदान की पहली किश्त प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि “अगले तीन दिनों में प्रावधान जारी करने और वास्तविक पीड़ितों की पहचान करने के बाद इसे एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।”

56 जिलों में अलर्ट

बंगाल की खाड़ी से उठ रही जलवाष्प और क्षेत्र में कम दबाव की प्रणाली के प्रभाव से नेपाल में गुरुवार शाम से ही भारी बारिश हो रही है, जिससे अंततः पूरे देश में मानवीय संकट पैदा हो गया है। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रबंधन प्राधिकरण (NDRRMA) ने भी 77 में से 56 जिलों में संभावित आपदा के बारे में चेतावनी जारी की है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
दुनिया की दस सबसे ऊंची चोटियों में से नौ का घर, नेपाल में इस साल पहले ही औसत से अधिक बारिश होने का अनुमान है और 1.8 मिलियन लोग इससे प्रभावित होंगे। राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन प्राधिकरण (NDRMMA) ने भी अनुमान लगाया है कि 412 हजार घर मानसून संबंधी आपदाओं से प्रभावित होंगे। हिमालयी राष्ट्र में मानसून का मौसम आमतौर पर 13 जून को शुरू होता है। आमतौर पर 23 सितंबर को होने वाला मानसून का अंत अक्टूबर के अंत तक बढ़ा दिया गया है। 

इन जिलों में सबसे ज्यादा मौतें

सशस्त्र पुलिस बल (APF) और नेपाल पुलिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक इस भीषण आपदा ने 24 घंटों में नेपाल में मरने वालों की संख्या 112 तक पहुंचा दी है। इसके अलावा, 68 लोग अभी भी लापता हैं, और आपदा में 100 से अधिक घायल हैं। कावरेपालनचौक में कुल 34 लोग मृत पाए गए, जिनमें ललितपुर में 20, धाडिंग में 15, काठमांडू में 12, मकवानपुर में 7, सिंधुपालचौक में 4, डोलखा में 3 और पंचथर और भक्तपुर जिलों में पांच-पांच लोग मृत पाए गए। इसके अलावा धनकुटा और सोलुखुंबु में 2-2 लोग, रामछाप, महोत्तरी और सुनसारी जिलों में 1-1 व्यक्ति मृत पाया गया।

Hindi News / world / Heavy Rain: नेपाल में बारिश-बाढ़ से मरने वालों का बढ़ा आंकड़ा, अब तक 193 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो