कहाँ जाएंगे राहुल?
कांग्रेस के एक सूत्र के हवाले से जानकारी सामने आई है कि राहुल सितंबर के दूसरे हफ्ते में फ्रांस (France), बेल्जियम (Belgium) और नॉर्वे (Norway) का दौरा करेंगे।
यूरोपीय यूनियन के नेताओं और प्रवासी भारतीयों से करेंगे मुलाकात
राहुल फ्रांस, बेल्जियम और नॉर्वे के दौरे पर यूरोपीय यूनियन के नेताओं और लॉमेकर्स से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही राहुल इन देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।
कश्मीर के आकाश में उड़ान भरेंगे भारतीय मिग-29, पाकिस्तान और चीन की बढ़ेगी टेंशन
चुनावी रणनीति
राहुल का यह विदेशी दौरा भी उनकी चुनावी रणनीति का हिस्सा होगा। इससे पहले राहुल इसी साल ब्रिटेन (Britain) और अमेरिका (United States Of America) के दौरे पर भी जा चुके हैं और इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला था।