इज़रायली एयर फोर्स ने किए रफाह में हवाई हमले
देर रात इज़रायली सेना ने रफाह में हवाई हमले शुरू कर दिए हैं। इन हमलों से रफाहवासियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार रफाह में इज़रायली हमलों की वजह से करीब 17 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल भी हुए हैं।
इंटरनेशनल चेतावनियों के बावजूद इज़रायल ने शुरू की रफाह में सैन्य कार्रवाई
कई देशों ने इज़रायल को रफाह में हमले न करने की चेतावनी दी थी। रफाह की बॉर्डर मिस्त्र (Egypt) से लगती है और इसी रास्ते गाज़ा और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में ज़्यादातर राहत सामग्री आती हैं। इसी वजह से इज़रायल को रफाह पर हमला न करने की चेतावनी दी गई थी। पर इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनकी सेना रफाह में सैन्य कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी चाहे कोई कुछ भी कहे। नेतन्याहू के अनुसार हमास की समस्या को खत्म करने के लिए रफाह में हमला करना ज़रूरी रहा है और अब इज़रायली एयर फोर्स ने ऐसा करके दिखा भी दिया। आगे जाकर ये हमले और बड़े हो सकते हैं।