मेलोनी ने भी माना – “फिर एक बार, मोदी सरकार”
भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे और G7 शिखर सम्मलेन 13-15 जून के दौरान होगा। ऐसे में मेलोनी का पीएम मोदी को आमंत्रित करना यह दर्शाता है कि मेलोनी भी यह मानती हैं कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव जीत्तते हुए तीसरी बार देश में सरकार बनाने जा रहे हैं।