scriptएलन मस्क के EVM हैक होने के बयान पर गर्माई सियासत, पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- ये संभव नहीं, तो राहुल ने कहा- EVM एक ब्लैक बॉक्स  | Politics on Elon Musk's statement about EVM being hacked | Patrika News
विदेश

एलन मस्क के EVM हैक होने के बयान पर गर्माई सियासत, पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- ये संभव नहीं, तो राहुल ने कहा- EVM एक ब्लैक बॉक्स 

एलन मस्क के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत में बनाए जाने वाली EVM खास पद्धति से डिजाइन की गई है। इसे ब्लूटूथ, वाईफाई, इंटरनेट या किसी भी तरीके से कनेक्ट नहीं किया जा सकता। उन्होंने सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को ठीक से डिजाइन करने और बनाने के तरीके पर ट्यूटोरियल देने की पेशकश भी की।

नई दिल्लीJun 17, 2024 / 08:51 am

Jyoti Sharma

Politics on Elon Musk's statement about EVM being hacked

Politics on Elon Musk’s statement about EVM being hacked

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के CEO एलन मस्क (Elon Musk) के EVM हटाने की वकालत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत में बनाए जाने वाली EVM खास पद्धति से डिजाइन की गई है। इसे ब्लूटूथ, वाईफाई, इंटरनेट या किसी भी तरीके से कनेक्ट नहीं किया जा सकता। उन्होंने सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को ठीक से डिजाइन करने और बनाने के तरीके पर ट्यूटोरियल देने की पेशकश भी की। चंद्रशेखर ने कहा कि मस्क की राय उन देशों के लिए है, जहां वोटिंग मशीन इंटरनेट कनेक्टिविटी के जरिए बनाई जाती हैं। उनकी राय भारत में लागू नहीं होती।
एलन मस्क ने एक पोस्ट में लिखा था कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी EVM को चुनावी प्रक्रिया से हटा देना चाहिए। क्योंकि इसे इंसानों और AI के जरिए हैक किए जाने के आसार कम होने के बावजूद कुछ हद तक है।

ब्लैक बॉक्स – राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत में EVM ‘ब्लैक बॉक्स’ की तरह है, जिसकी जांच करने की अनुमति किसी को नहीं है। जब हमारे देश की चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है तो लोकतंत्र दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है।

Hindi News / World / एलन मस्क के EVM हैक होने के बयान पर गर्माई सियासत, पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- ये संभव नहीं, तो राहुल ने कहा- EVM एक ब्लैक बॉक्स 

ट्रेंडिंग वीडियो