scriptपीएम मोदी ने देखी लाओस की रामायण | PM Narendra Modi watches Ramayana in Laos | Patrika News
विदेश

पीएम मोदी ने देखी लाओस की रामायण

PM Modi’s Laos Visit: भारतीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी इस समय लाओस में हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने आज लाओस की रामायण देखी।

नई दिल्लीOct 10, 2024 / 05:41 pm

Tanay Mishra

PM Narendra Modi watches Ramayana in Laos

PM Narendra Modi watches Ramayana in Laos

भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 21वें आसियान-भारत सम्मेलन (ASEAN-India Summit) और 19वें ईस्ट एशिया सम्मेलन (East Asia Summit) में शामिल होने के लिए लाओस (Laos) गए हैं। पीएम मोदी लाओस के पीएम सोनेक्से सिफांडोन (Sonexay Siphandone) के निमंत्रण पर लाओस की राजधानी वियनतियाने (Vientiane) गए हैं। आज ही पीएम मोदी लाओस पहुंचे और एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए देश के गृह मंत्री विलायवोंग बौद्दाखम (Vilayvong Bouddakham) पहुंचे। पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया। इतना ही नहीं, पीएम मोदी का लाओस में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी शानदार स्वागत किया और उनके सम्मान में बिहु नृत्य की प्रस्तुति भी दी। लाओस में पीएम मोदी ने साधुओं और धर्मगुरुओं से भी मुलाकात की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लाओस में भगवान श्री राम (Bhagwan Shri Ram) से संबंधित एक अद्भुत प्रस्तुति भी देखी।

पीएम मोदी ने देखी लाओस की रामायण

पीएम मोदी ने लाओस की रामायण (Ramayana) भी देखी, जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। पीएम मोदी ने लिखा, “विजयादशमी में कुछ दिन ही बाकी हैं और आज मैंने लाओस में रामायण का एक भाग देखा, जिसमें रावण पर प्रभु श्री राम की जीत दिखाई गई है। मुझे यह देखकर खुशी होती है कि यहाँ के लोग रामायण से जुड़े हुए हैं। प्रभु श्री राम का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे।”

यह भी पढ़ें

Earthquake: साउथईस्ट इंडियन रिज पर आया भूकंप, रिचटर स्केल पर रही 5.5 तीव्रता

Hindi News / world / पीएम मोदी ने देखी लाओस की रामायण

ट्रेंडिंग वीडियो