-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेटिकन सिटी पहुंचे और पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। पीएम रोम में जी-20 सम्मेलन के तीन सेशन में भाग लेंगे। पहला सेशन दोपहर 3.15 बजे से शुरू होगा, जहां कोरोना महामारी से वैश्विक अर्शव्यवस्था और स्वास्थ्य सुधार पर चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात फ्रांस और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से होगी। साथ ही, प्रधानमंत्री सिंगापुर के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
इन द्विपक्षीय मुलाकातों के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इटली में प्रधानमंत्री की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि वेटिकन में वार्ता के लिए कोई एजेंडा तय नहीं है।
-
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि जब आप किसी मुद्दे पर चर्चा करते हैं तो उसके पीछे कोई एजेंडा नहीं होना चाहिए। हम इसका सम्मान करते हैं। मुझे यकीन है कि जिन मुद्दों पर बात होगी, वे सामान्य वैश्विक दृष्टिकोण और सभी लोगों के हित में होंगे।