scriptPM Modi ने अपनी मां को लेकर कही ये बात…हक्के-बक्के रह गए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति, जानिए क्या कहा | PM Modi told Barack Obama in 2014 his mother house Equal to US President car | Patrika News
विदेश

PM Modi ने अपनी मां को लेकर कही ये बात…हक्के-बक्के रह गए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति, जानिए क्या कहा

PM Modi US Visit: PM Modi की अमेरिका यात्रा के दौरान पूर्व विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने ये किस्सा शेयर किया है। जिसमें प्रधानमंत्री और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच की बातचीत है।

नई दिल्लीSep 22, 2024 / 03:56 pm

Jyoti Sharma

PM Modi told Barack Obama in 2014 his mother house Equal to US President car

PM Modi and Former US President Barack Obama

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा के बीच भारतीय राजदूत और पूर्व विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने 2014 में पीएम मोदी (Narendra Modi) की अमेरिका यात्रा का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने ‘मोदी स्टोरी’ वेबसाइट पर बताया कि तब औपचारिक मुलाकात के बाद पीएम मोदी और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) मार्टिन लूथर किंग जूनियर मेमोरियल की ओर से जा रहे थे। दोनों नेता ओबामा की स्ट्रेच लिमोजिन कार में बैठे थे। 10-12 मिनट की यात्रा में ओबामा ने पीएम मोदी की मां के बारे में पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, प्रेसिडेंट ओबामा, आप शायद यकीन नहीं करेंगे, लेकिन आपकी इस कार का आकार लगभग मेरी मां के घर जितना है। 

हैरान रह गए थे बराक ओबामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये बात सुनकर बराक ओबामा ने आश्चर्य व्यक्त किया। विनय क्वात्रा भी इसी लिमोजिन में मौजूद थे। क्वात्रा ने बताया कि ये बातचीत दोनों नेताओं के बीच गहरे संबंध का कारण बनी, क्योंकि दोनों ही साधारण पृष्ठभूमि से उठकर अपने-अपने देशों के सर्वोच्च पदों तक पहुंचे हैं।

3 दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हैं पीएम मोदी

बता दें कि बीते शनिवार को पीएम मोदी ने अमेरिका में क्वाड समिट में हिस्सा लिया। इस समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शामिल रहे। वहीं पीएम मोदी ने रविवार को न्यूयॉर्क के होटल लोटे पैलेस में पहुंचने के बाद भारतीय प्रवासियों के सदस्यों के साथ बातचीत की। X पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों के सदस्यों के साथ अपनी बैठक की तस्वीरें शेयर की और लिखा कि ‘शहर में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासियों के बीच रहने और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।’

Hindi News/ world / PM Modi ने अपनी मां को लेकर कही ये बात…हक्के-बक्के रह गए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति, जानिए क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो