scriptमोदी बोले-दुनिया संघर्षों से घिरी हुई है,मिल कर चलना बहुत जरूरी, इधर प्रवासी भारतीयों के मोदी मोदी नारे लगे | PM Modi said the world is surrounded by conflicts, it is very important to move forward together | Patrika News
विदेश

मोदी बोले-दुनिया संघर्षों से घिरी हुई है,मिल कर चलना बहुत जरूरी, इधर प्रवासी भारतीयों के मोदी मोदी नारे लगे

PM Modi Us Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से हजारों प्रवासी भारतीय बहुत खुश हैं और उनके लिए मोदी का आगमन किसी त्योहार से कम नहीं है।

नई दिल्लीSep 22, 2024 / 09:36 pm

M I Zahir

PM Modi in Us

PM Modi in Us

PM Modi Us Visit: PM नरेंद्र मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले शनिवार रात राष्ट्रपति जो बाइडन से डेलावेयर स्थित उनके आवास पर गर्मजोशी से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 1 घंटे द्विपक्षीय बैठक हुई। बाइडन ने PM मोदी के यूक्रेन और पोलैंड दौरे की तारीफ की। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच ड्रोन डील पर भी बात हुई। बाइडेन ने भारत के साथ इस डील का स्वागत किया। ध्यान रहे कि भारत अमेरिका से 31 MQ-9B SKY गार्जियन और SEA गार्जियन ड्रोन खरीदने की प्रक्रिया में है। इन ड्रोन की कीमत करीब 3 बिलियन डॉलर है।

मोदी एंड US प्रोग्रेस टुगेदर

विस्तार से बात करें तो PM नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक और QUAD समिट में शामिल होने के बाद न्यूयार्क पहुंचे। वे रात 9 बज कर 30 मिनट पर (भारतीय समयानुसार) नासाउ वेटरंस कॉलेजियम में प्रवासी भारतीयों की सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस ईवंट का नाम मोदी एंड US प्रोग्रेस टुगेदर रखा गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 25 हजार से अधिक लोगों ( Indo Americans) ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। प्रवासी भारतीयों में इसे लेकर काफी उत्साह है। पीएम मोदी के संबोधन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है।

काफी ध्यान आकर्षित करने की उम्मीद

इससे पहले एनआरआई फैडरेशन ((NRI Federation ) के प्रमुख दीपक कावड़िया ने एक साक्षात्कार में अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम के काफी ध्यान आकर्षित करने की उम्मीद है, जिसमें शीर्ष भारतीय-अमेरिकी हस्तियों की भागीदारी अहम हैं। पीएम मोदी 21 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के गृहनगर विलमिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेकर तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत की और समूह के अन्य नेताओं – बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठकें कर रहे हैं। दीपक कावड़िया ( Deepak Kavadia) ने कहा कि यह कार्यक्रम भारत के वैश्विक प्रभाव को उजागर करने और विदेशों में भारतीय समुदाय ( Indian Community ) के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए तैयार है।

Hindi News/ world / मोदी बोले-दुनिया संघर्षों से घिरी हुई है,मिल कर चलना बहुत जरूरी, इधर प्रवासी भारतीयों के मोदी मोदी नारे लगे

ट्रेंडिंग वीडियो