प्रधानमंत्री मोदी के ग्लासगो में अपने होटल पहुंचते ही भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया। लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी है भारत का गहना’ जैसे नारे लगाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी आज स्कॉटलैंड में मौजूद कम्युनिटी लीडर्स और इंडोलॉजिस्ट के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह COP-26 Summit के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां वह शिखर सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे।
-
सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। मोदी और जॉनसन के बीच जलवायु को लेकर भारत-यूके की साझेदारी, मजबूत-रणनीतिक साझेदारी के लिए इसी साल साइन किए गए रोडमैप पर चर्चा हो सकती है।
वैश्विक नेताओं के सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज केल्विंग्रोव आर्ट गैलरी एंड म्यूजियम में एक विशेष वीवीआईपी स्वागत समारोह में 120 से अधिक देशों के नेताओं और अधिकारियों के साथ शामिल होंगे। इस समारोह में प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी सहित शाही परिवार के सदस्य भी मौजूद रह सकते हैं।
-
अगले दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का आखिरी दिन होगा। इस दिन वह स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, इजरायल, नेपाल, मालावी, यूक्रेन, जापान और अर्जेंटीना के नेताओं के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ भी द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे।