पीएम मोदी ने जी-20 सम्मेलन में दिए 3 मंत्र, भारत की ओर से योगदान का भी दिया आश्वासन
G20 Summit 2021: पीएम नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन के दौरान 3 महत्वपूर्ण मंत्र प्रस्तुत किए। साथ ही उन्होंने भारत की ओर से ज़रूरी सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के रोम में आयोजित जी-20 सम्मेलन 2021 (G-20 Summit 2021) में हिस्सा लेने के साथ ही इस सम्मेलन को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और साथ ही ज़रूरी सुझाव भी प्रस्तुत किए।
जी-20 पार्टनर देशों को दिए 3 मह्त्वपूर्ण मंत्र पीएम मोदी ने जी-20 सम्मेलन को संबोधित करते हुए जी-20 पार्टनर देशों के सामने 3 महत्वपूर्ण मंत्र प्रस्तुत किए। ये 3 महत्वपूर्ण मंत्र इस प्रकार हैं।
यह भी पढ़े – COP-26 Summit में शामिल होने ग्लासगो पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से भी होगी मुलाकातजलवायु न्याय को महत्व देना ज़रूरी पीएम मोदी ने जी-20 सम्मेलन 2021 के दौरान ‘जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण’ के विषय पर भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि जलवायु न्याय को भूलना विकासशील देशों के साथ-साथ पूरी मानवता के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि जलवायु न्याय को महत्व देना ज़रूरी है और विकासशील देशों की आवाज़ के रूप में भारत विकसित देशों द्वारा जलवायु वित्त के दुरुपयोग को नजरअंदाज नहीं कर सकता है। पीएम मोदी ने इस विषय पर सुझाव देते हुए सभी विकसित देशों से विकासशील देशों में हरित परियोजनाओं के वित्तीय पोषण और सहायता के लिए अपनी जीडीपी का कम से कम 1% प्रदान करने का लक्ष्य बनाने को कहा है, जिससे जलवायु न्याय सुनिश्चित हो सके और साथ ही विकासशील देशों को पर्याप्त जलवायु वित्त उपलब्ध हो सके।