Training Plane Crash Incident: तुर्की में आज एक विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में 2 पायलटों की मौत हो गई।
नई दिल्ली•Sep 23, 2024 / 04:20 pm•
Tanay Mishra
Plane crashes in Turkey
पिछले कुछ साल में विमानों के साथ होने वाले हादसों के मामले दुनियाभर में ही बढ़े हैं। अक्सर ही कहीं न कहीं विमानों के साथ हादसे होते रहते हैं। कुछ हादसे मामूली होते हैं, जिनमें कोई हताहत नहीं होता। लेकिन कुछ हादसे ऐसे होते हैं जो जानलेवा होते हैं। ऐसा ही एक विमान हादसा आज, सोमवार, 23 सितंबर को तुर्की में हुआ है। तुर्की के बुर्सा प्रांत में येनिसेहिर जिले में आज एक ट्रेनिंग विमान एयरपोर्ट पर ही क्रैश हो गया। यह हादसा लोकल समयानुसार सुबह करीब 8 बजे हुआ।
दो पायलटों की मौके पर मौत
तुर्की के बुर्सा प्रांत में येनिसेहिर जिले में आज हुए विमान क्रैश (Plane Crash) में 2 पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों में से एक सर्टिफाइड पायलट था, तो दूसरा नया पायलट था और पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रहा था।
धरती से टकराते ही चकनाचूर हुआ विमान
विमान जैसे ही धरती से टकराया, वो चकनाचूर हो गया। विमान एयरपोर्ट के ऐप्रन एरिया में क्रैश हुआ। जानकारी के अनुसार विमान एक प्राइवेट फ्लाइट स्कूल का था।
मामले की जांच शुरू
इस मामले की जांच शुरू हो गई है। विमान किस वजह से क्रैश हुआ, क्या उसमें कोई खराबी थी और दूसरा कोई अन्य कारण, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच की जाएगी।
Hindi News / World / विमान हुआ क्रैश और धरती से टकराते ही चकनाचूर, दो पायलटों की मौके पर मौत