पायलट की हुई मौत
मिरामार में स्थित मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन पर क्रैश हुए F-18 फाइटर जेट को उड़ा रहे पायलट की इस हादसे में मौत हो गई। मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन पर मौजूद लोगों ने इस बात की जानकारी दी।
मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन की प्रॉपर्टी को नहीं हुआ
नुकसान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस हादसे में मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन की प्रॉपर्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह एक सरकारी प्रॉपर्टी है।
मामले की जांच हुई शुरू
सैन डिएगो के पास मिरामार में स्थित मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन पर F-18 फाइटर जेट के क्रैश होने के हादसे के मामले की जांच शुरू कर दी गई है।