फलोदी सट्टा बाजार ने की थी ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी
फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) भारत में होने वाले सभी चुनावों की भविष्यवाणी करता है। लोकसभा चुनाव से लेकर अलग-अलग राज्यों के विधानसभा चुनावों तक की भविष्यवाणी फलोदी सट्टा बाजार करता है और बताता है कि कौन जीतेगा और सरकार बनाएगा। लगभग हर बार फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सटीक होती है। इस बार के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव कई मायनों में काफी अहम थे। ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार ने इस चुनाव के नतीजे आने से पहले भविष्यवाणी की थी कि डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल होगी और ऐसा ही हुआ।पेट्रोल टैंकर में धमाके से नाइजीरिया में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 86
अगले 4 साल होंगे स्वर्णिम
शपथ लेने के बाद ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत यह कहते हुए की है कि वह हमेशा अमेरिका को सबसे पहले रखेंगे। ट्रंप ने कैपिटल रोटुंडा में मौजूद जो बाइडन, कमला हैरिस समेत तमाम बड़ी हस्तियों के सामने ही अपने उद्घाटन भाषण में बाइडन प्रशासन की जमकर आलोचना की। उन्होंने बाइडन और डेमोक्रेटिक पार्टी को भ्रष्टाचार में लिप्त करार दिया। उन्होंने कहा कि बाइडन सरकार की क्षमता ने ही अमेरिका को खतरे में डाला। अब ट्रंप प्रशासन अमेरिका में निष्ठा, अखंडता और क्षमता को वापस लेकर आएगा।ट्रंप ने साफ कर दिया कि वह मैक्सिको से लगती बॉर्डर को सुरक्षित बनाएंगे और मैक्सिको से गैरकानूनी तरह से अमेरिका आने की कोशिश करने वाले लोगों को रोकेंगे। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह अपराध और आतंकवाद से लड़ाई जारी रखेंगे।
ट्रंप ने अपने भाषण में भगवान को धन्यवाद दिया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले सभी लोग, भले ही वो किसी भी धर्म के हो, या कहीं से भी कानूनी तौर पर अमेरिका में आए हैं, वो सभी उनके देशवासी हैं और वह अपने देशवासियों के लिए लड़ेंगे। ट्रंप ने कहा कि वह सभी देशवासियों के साथ मिलकर अमेरिका को एक बार फिर सबसे महान देश बनाने और इसका खोया सम्मान लौटाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
ट्रंप ने कहा कि आने वाले 4 साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होंगे। ट्रंप ने सभी को धन्यवाद कह्ते हुए कामना जताई कि भगवान की कृपा सभी पर बनी रहे। इसके साथ ही ट्रंप ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपना भाषण खत्म किया। इसी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का दूसरा कार्यकाल शुरू हो गया है।