फलोदी सट्टा बाजार ने की थी ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी
फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) भारत में होने वाले सभी चुनावों की भविष्यवाणी करता है। लोकसभा चुनाव से लेकर अलग-अलग राज्यों के विधानसभा चुनावों तक की भविष्यवाणी फलोदी सट्टा बाजार करता है और बताता है कि कौन जीतेगा और सरकार बनाएगा। लगभग हर बार फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सटीक होती है। इस बार के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव कई मायनों में काफी अहम थे। ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार ने इस चुनाव के नतीजे आने से पहले भविष्यवाणी की थी कि डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल होगी और ऐसा ही हुआ।
सुरक्षा को लेकर कड़े इंतज़ाम
पहले ट्रंप कैपिटल हिल बिल्डिंग के बाहर शपथ लेने वाले थे और सुरक्षा इंतज़ाम उसी के अनुसार किए गए थे। अब इस जगह को बदलते हुए कैपिटल रोटुंडा कर दिया गया है, जो इनडोर है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। हालांकि सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं। ट्रंप को मारने के लिए उन पर पहले हमला हो चुका है और ऐसे में उनके शपथ कार्यक्रम की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी एक प्राइवेट कंपनी आर्कस ग्रुप एलएलसी (Arcus Group LLC) को सौंपी गई है। सुरक्षा पर 8.1 मिलियन डॉलर्स खर्च होंगे, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 70 करोड़ रुपये है।