scriptजानवरों से लदे ट्रक और पेट्रोल टैंकर में टक्कर के बाद विस्फोट, जिंदा जले 48 लोग, 50 गायों की भी मौत | Petrol tanker explodes in Nigeria 48 people killed | Patrika News
विदेश

जानवरों से लदे ट्रक और पेट्रोल टैंकर में टक्कर के बाद विस्फोट, जिंदा जले 48 लोग, 50 गायों की भी मौत

Big Accident: ये विस्फोट इतना भयानक था कि ट्रक में भेर 50 मवेशी और 48 लोग जिंदा जल गए। उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला।

नई दिल्लीSep 09, 2024 / 09:51 am

Jyoti Sharma

Petrol tanker explodes in Nigeria 48 people killed

हादसे के बाद घटनास्थल पर जलता टैंकर (सोर्स- प्राइम टाइम नाइजीरिया)

Big Accident: नाइजीरिया के नाइजर में हाईवे पर पेट्रोल से भरे एक टैंकर में विस्फोट हो गया। ये विस्फोट इतना भयानक था कि 48 लोगों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 50 गायें भी मारी गई हैं। नाइजीरिया (Nigeria) के नाइजर में हुए इस भीषण एक्सीडेंट ये नज़ारा इतना भयंकर था कि देखने वालों की रुह तक कांप उठी। दरअसल टैंकर से लगी इस आग में की चपेट में दो गाड़ियां आ गई थीं। जिसमें सवार 48 लोगों आग की चपेट में आ गए और इनकी मौत हो गई।
प्राइम टाइम नाइजीरिया की रिपोर्ट के मुताबिक नाइजर के राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख अब्दुल्ला बाबा-आराह ने रविवार को राज्य की राजधानी मिन्ना में संवाददाताओं को बताया कि पेट्रोल से भरे टैंकर की बीदा-अगाई-लापई राजमार्ग पर गायों से लदे एक ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके कारण गैसोलीन टैंकर में विस्फोट हो गया।
बाबा-आराह ने बताया कि आग की चपेट में दो अन्य वाहन भी आ गए। जिससे 48 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इस हादसे में करीब 50 मवेशी भी मारे गए। उन्होंने बताया कि वाहनों में फंसे अन्य पीड़ितों के शवों को बरामद करने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

Hindi News / World / जानवरों से लदे ट्रक और पेट्रोल टैंकर में टक्कर के बाद विस्फोट, जिंदा जले 48 लोग, 50 गायों की भी मौत

ट्रेंडिंग वीडियो