scriptरूस के दागिस्तान में एयरपोर्ट पर ज़बरदस्ती घुसे फिलिस्तीनी समर्थक, इजरायलियों पर हमला करने की थी साजिश | Muslim mobs stormed Dagestan airport in Russia to attack Israelis | Patrika News
विदेश

रूस के दागिस्तान में एयरपोर्ट पर ज़बरदस्ती घुसे फिलिस्तीनी समर्थक, इजरायलियों पर हमला करने की थी साजिश

Muslim Mobs Storm Dagestan Airport: रूस के दागिस्तान में रविवार रात एयरपोर्ट पर फिलिस्तीन के समर्थन में मुस्लिम लोगों की भीड़ ज़बरदस्ती घुस गई। पर क्यों? आइए जानते हैं।

Oct 30, 2023 / 12:41 pm

Tanay Mishra

muslims_storm_dagestan_airport.jpg

Muslim mobs storm Dagestan airport

इज़रायल (Izrael) और हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध का सबसे ज़्यादा असर गाज़ा (Gaza) में रहने वाले मासूम फिलिस्तीनियों (Palestinians) पर पड़ रहा है। इस युद्ध के चलते दुनिया भी जैसे दो धड़ों में बंट गई है। एक धड़ा इज़रायल के समर्थन में है तो दूसरा फिलिस्तीनियों के समर्थन में। दुनियाभर में अलग-अलग जगहों पर फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनों के ज़रिए गाज़ावासियों पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग कर रहे हैं। पर कुछ लोग प्रदर्शनों से भी आगे बढ़ रहे हैं और इसका एक उदाहरण पिछली रात रूस (Russia) में देखने को मिला।


दागिस्तान एयरपोर्ट पर ज़बरदस्ती घुसे फिलिस्तीनी समर्थक

रूस के दागिस्तान (Dagestan) में एयरपोर्ट पर पिछली रात मुस्लिम समुदाय की भीड़ ज़बरदस्ती अंदर घुस गई। ये सभी फिलिस्तीनी समर्थक थे और रनवे तक पहुंच गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दागिस्तान एक मुस्लिम बाहुल्य रिपब्लिक है, जो रूस का ही हिस्सा है।

क्यों ज़बरदस्ती दागिस्तान एयरपोर्ट में घुसी भीड़?

दरअसल इन फिलिस्तीनी समर्थकों को इस बात की खबर लग गई थी कि दागिस्तान एयरपोर्ट पर इज़रायल के तेल अवीव से इजरायलियों से भरा एक विमान लैंड करने वाला है। ऐसे में इस मुस्लिम भीड़ का लक्ष्य इजरायलियों पर हमला करना था। इन लोगों ने विमान के बाहर अल्लाहु-अकबर के नारे भी लगाए।

https://twitter.com/CollinRugg/status/1718706190706790819?ref_src=twsrc%5Etfw


6 नवंबर तक दागिस्तान एयरपोर्ट बंद

दागिस्तान एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के बाद रुसी सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभाल लिया। हालांकि इस घटना के चलते रूस की एविऐशन एजेंसी रोसावियात्सिया ने दागिस्तान एयरपोर्ट को 6 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया है और इस बात की घोषणा भी कर दी है।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


60 लोग गिरफ्तार

दागिस्तान एयरपोर्ट पर इजरायलियों पर हमला करने के इरादे से ज़बरदस्ती घुसी भीड़ से 60 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार इस घटना में कुछ लोग घायल हुए और एयरपोर्ट के बैरिकेड्स को तोड़ने की भी कोशिश की गई और स्थिति को बिगाड़ने की वजह से ही पुलिस ने 60 लोगों को गिरफ्तार किया।

Hindi News / world / रूस के दागिस्तान में एयरपोर्ट पर ज़बरदस्ती घुसे फिलिस्तीनी समर्थक, इजरायलियों पर हमला करने की थी साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो