गाज़ा में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 21,000 पार
गाज़ा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि इज़रायली हमलों की वजह से गाज़ा में मरने वालों का आंकड़ा 21,507 पहुंच गया है।
55,915 लोग घायल
इज़रायली हमलों के चलते गाज़ा में घायलों का आंकड़ा भी बढ़ा है और वो आंकड़ा है 55,915। इस बात की जानकारी भी गाज़ा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी।
वेस्ट बैंक में भी लोगों ने गंवाई जान
युद्ध शुरू होने के बाद से ही सिर्फ गाज़ा पर ही नहीं, बल्कि वेस्ट बैंक इलाके में लोगों ने जान गंवाई है। गाज़ा की हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार इज़रायली हमलों की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 316 और घायलों का आंकड़ा 3,800 से ज़्यादा पहुंच गया है।