scriptPakistan Viral Video : सिविल सर्विस के इंटरव्यू में पूछ लिया ऐसा सवाल, शर्मिंदा हो गया पाकिस्तानी लड़का | Pakistan Viral Video: pakistan civil service mock interview video viral question about katrina kaif | Patrika News
विदेश

Pakistan Viral Video : सिविल सर्विस के इंटरव्यू में पूछ लिया ऐसा सवाल, शर्मिंदा हो गया पाकिस्तानी लड़का

Pakistan Viral Video : पाकिस्तान सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी के इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सवालों को सुनकर अभ्यर्थी खुद हैरान रह गया।

नई दिल्लीSep 02, 2024 / 02:25 pm

Devika Chatraj

Pakistan Viral Video : सिविल सर्विस के एक्साम्स में अक्सर कई फील्ड से सवाल पूछे जाते हैं, जिसके लिए कठिन तैयारी करनी पढ़ती है। लेकिन शायद पड़ोसी देश पाकिस्तान का हाल ऐसा नहीं है। इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सिविल सेवा इंटरव्यू का एक वीडियो गजब वायरल हो रहा है। यह ISSB (Inter Services Selection Board) का मॉक इंटरव्यू बताया जा रहा है। इसमें कई ऊटपटांग सवाल पूछे गए हैं, जिन्हें सुनकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।
भारत में कई सरकारी नौकरी के लिए UPSC (Union Public Service Commission) परीक्षा पास करनी होती है। उसी तरह से पाकिस्तान सिविल सर्विस में सरकारी नौकरी के लिए फेडरल पब्लिक सर्विस कमीशन की कठिन परीक्षा पास करनी पड़ती है। अपने देश में यूपीएससी मॉक इंटरव्यू का स्तर भी काफी कठिन रहता है। लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है। पाकिस्तान सिविल सर्विस के मॉक इंटरव्यू में अजब-गजब सवाल पूछे जा रहे हैं। एक शख्स से कैटरीना कैफ से जुड़ा सवाल भी पूछा गया है।

आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन है?

सिविल सर्विस इंटरव्यू में आमतौर पर चैलेंजिंग सवाल पूछे जाते हैं। हालांकि इस वायरल वीडियो में इंटरव्यू लेने वाला उम्मीदवार की पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में पूछ रहा है। इसके बाद वह यह भी पूछता है कि उसे अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस का कौन सा बॉडी पार्ट पसंद हैं। शख्स जवाब में एक्ट्रेस की आंखें बताता है। इसके बाद इंटरव्यूअर उम्मीदवार से पूछता है कि आप उस एक्ट्रेस की गर्दन के नीचे के किस अंग को पसंद करते हैं। इस पर उम्मीदवार कहता है कि मुझे उनके हाथ पसंद हैं।

कैटरीना से जोड़ा परमाणु बम

इंटरव्यूअर ने शख्स से पसंदीदा भारतीय अभिनेत्री का नाम भी पूछा। जवाब में कैटरीना कैफ सुनकर वह भारत द्वारा कथित तौर पर ‘पाकिस्तान पर परमाणु हमले’ की योजना बनाने से संबंधित काल्पनिक स्थिति-आधारित प्रश्न पूछता है। उसके अनुसार, कैटरीना कैफ इसे रोक सकती है। इसके लिए उस व्यक्ति को उसके पास जाकर खुफिया जानकारी हासिल करनी होगी। इसके लिए उसे कैटरीना कैफ के साथ रिश्ते में रहना है तो वह क्या करेगा? इस पर उम्मीदवार कहता है कि कैटरीना जैसा कहेगी, मैं वैसा ही करूंगा।

इंटरव्यूअर फिल्मी दुनिया से ऑब्सेस्ड

इंटरव्यूअर को फिल्मी दुनिया से कुछ ज्यादा ही ऑब्सेस्ड माना जा रहा है। क्योंकि इंटरव्यूअर पाकिस्तान, भारत की पसंदीदा एक्ट्रेस के बाद अफगानिस्तान पहुंच गया। उसने स्टूडेंट से पूछा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हमला रोकने की जानकारी कथित तौर पर वहां की एक एक्ट्रेस के पास है। जानकारी हासिल करने के लिए शख्स को उसके साथ संबंध बनाना होगा। इस पर उम्मीदवार कथित तौर पर संबंध बनाने के लिए हामी भर देता है। फिर इंटरव्यूअर उसे डांटते हुए कहता है कि आप मुल्क के लिए अपना चरित्र बेच आएंगे।

Hindi News / World / Pakistan Viral Video : सिविल सर्विस के इंटरव्यू में पूछ लिया ऐसा सवाल, शर्मिंदा हो गया पाकिस्तानी लड़का

ट्रेंडिंग वीडियो