पाकिस्तान अब नहीं करेगा तालिबानी शासन का समर्थन
पाकिस्तान ने अब साफ कर दिया है कि वो तालिबान के शासन का समर्थन नहीं करेगा। साथ ही पाकिस्तान को किसी भी तरह की मदद न देने का भी पाकिस्तान ने फैसला कर लिया है। इस बात की जानकारी पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम अनवर उल हक काकर ने दी है। काकर ने साफ़ कर दिया है कि पाकिस्तान अब अफगानिस्तान के लिए नीति को बदल रहा है और इसी के तहत ये फैसले लिए गए हैं।
क्यों लिया पाकिस्तान ने यह फैसला?
पाकिस्तान के इस फैसले के पीछे देश में बढ़ रहा आतंकवाद एक बड़ी बजह है। जब से तालिबान ने अफगानिस्तान में सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तभी से पाकिस्तान में आतंकी हमलों के मामले बढ़ गए हैं। पाकिस्तान में होने वाले ज़्यादातर आतंकी हमलों के पीछे आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का हाथ रहता है। पाकिस्तान ने कई बार तालिबान सरकार से टीटीपी कर लगाम लगाने के लिए कहा है पर इसके बावजूद पाकिस्तान में टीटीपी की आतंकी गतिविधियाँ नहीं रुकी। खाकर में यह भी बताया है कि पाकिस्तान में अमेरिका में बने हथियारों को अवैध रूप से बेचा जा रहा है और उन हथियारों का इस्तेमाल टीटीपी देश में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए कर रहा है।