नवाज़ को चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराने वाले जज ने दिया इस्तीफा
सुप्रीम कोर्ट के जिस जज ने अचानक से इस्तीफा दिया है, उसी ने नवाज़ को चुनाव लड़ने से अयोग्य भी ठहराया था। इस जज का नाम इजाज़ उल अहसान है।
तय था इजाज़ का पाकिस्तान का अगला चीफ जस्टिस बनना
इजाज़ पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य जज में से एक था और उसका कुछ समय बाद देश का चीफ जस्टिस बनना भी तय था।
चौंकाने वाला है इजाज़ का फैसला
इजाज़ का अचानक से सुप्रीम कोर्ट के जज के पद से इस्तीफा देना एक चौंकाने वाला फैसला है। और वो भी तब जब इजाज़ का पाकिस्तान के चीफ जस्टिस बनना तय था। और इजाज़ ने यह फैसला नवाज़ को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के कुछ दिन के भीतर ही ले लिया।