आज है कार्यवाहक पीएम चुने जाने का आखिरी दिन
कार्यवाहक पीएम चुने जाने की एक तय समय सीमा होती है। आज, 12 अगस्त को यह समय सीमा खत्म हो रही है। ऐसे में पाकिस्तान का कार्यवाहक पीएम चुने जाने के लिए आज आखिरी दिन है। संसद के भंग होने और शहबाज़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही देश के लिए कार्यवाहक पीएम के नाम पर चर्चा शुरू हो गई थी और आज उसके नाम की घोषणा हो सकती है। शहबाज़ ने भी आज इस बात की पुष्टि कर दी है कि आज ही देश के कार्यवाहक पीएम का नाम तय हो जाएगा और उसकी घोषणा भी।
कौन है रेस में सबसे आगे?
पाकिस्तान का कार्यवाहक पीएम बनने की रेस में सबसे आगे जलील अब्बास जिलानी है। इससे पहले जलील पूर्व विदेश सचिव रह चुके है। साथ ही जलील भारत में पाकिस्तान के उपउच्चायुक्त, ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के उच्चायुक्त और अमरीका और यूरोपीय संघ में पाकिस्तानी राजदूत रहते हुए भी काम कर चुके है। इसके अलावा बलूचिस्तान के सीनेटर अनवर उल हक काकर का नाम भी इस रेस में शामिल है।