क्या है पाकिस्तान में हंगामा मचने की वजह?
पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत बहुत ज़्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 262 रुपये है तो 1 लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 260 रुपये है। कुछ समय पहले ही पाकिस्तान ने रूस से कच्चा तेल खरीदा था। पर इससे भी पाकिस्तान में पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में राहत नहीं मिली। ऐसे में भारत में 15 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पेट्रोल के प्लान से पाकिस्तान में हंगामा मच गया है।
भारत की तारीफों के बांधे पुल
भारत में 15 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पेट्रोल के प्लान के बारे में हाल ही एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने कई पाकिस्तानी लोगों से बातचीत की। इस बातचीत में लोगों ने भारत की तारीफों के पुल बांध दिए। लोगों ने कहा कि भारत की सरकार अपने देश और देश की जनता की तरक्की के बारे में सोचती है और इस वजह से आने वाले समय में भारत में 15 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर पेट्रोल का प्लान एक हकीकत भी बन सकता है।
अपनी ही सरकार को बताया लुटेरा
लोगों ने भारत की सरकार की तारीफों के पुल बांधने के साथ ही अपने देश की सरकार को लुटेरा भी बताया। लोगों ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार सिर्फ इस बात के बारे में सोचती है कि अपने कार्यकाल में उन्हें लोगों को जमकर लूटना है। लोगों ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार को देश की जनता की तरक्की के लिए कुछ भी करने से कोई मतलब नहीं है।