scriptपाकिस्तानः नई तकनीक पर सवार नई पीढ़ी दे रही वंशवादी नेताओं को चुनौती | Pakistan: New generation challenging dynastic politics | Patrika News
विदेश

पाकिस्तानः नई तकनीक पर सवार नई पीढ़ी दे रही वंशवादी नेताओं को चुनौती

पाकिस्तान का चुनाव लोकतंत्र के इतिहास में संभवतः पहला अवसर होगा जब पार्टी लीडर इमरान खान के जेल में होने के कारण उसकी एआइ जनित आवाज के जरिए उसके समर्थकों को लामबंद किया जा रहा है।

Feb 04, 2024 / 11:58 pm

Swatantra Jain

Pakistan: New generation riding on new technology is challenging dynastic leaders

,,,

पाकिस्तान का चुनाव लोकतंत्र के इतिहास में संभवतः पहला अवसर होगा जब पार्टी लीडर इमरान खान के जेल में होने के कारण उसकी एआइ जनित आवाज के जरिए उसके समर्थकों को लामबंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया, तकनीक और एआइ का उपयोग करके नई पीढ़ी पारंपरिक वंशवादी राजनेताओं और सैन्य सत्ता का मुकाबला कर रहा है। इस मुकाबले का अंजाम क्या होगा, इसका फैसला 8 फरवरी को होने वाले चुनावी दंगल में होगा। लेकिन पाकिस्तान में जिस तरीके से चुनाव लड़ा जा रहा है, उसमें एक बात साफ है कि पाकिस्तान एक बार फिर इतिहास को दोहरा रहा है। वर्ष 2018 में हुए चुनावी दंगल में तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ का नाम मतपत्र पर नहीं था। उस समय नवाज शरीफ जेल से पैरोल पर निकलने के बाद लंदन में एक भगोड़े का जीवन जी रहे थे और सेना इमरान खान के साथ खड़ी थी। 2024 के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में हैं। उनका नाम मतपत्र पर नहीं है। सेना अब नवाज शरीफ के साथ खड़ी है। इसलिए नवाज शरीफ की राह में खड़ी सभी कानूनी बाधाएं हटा दी गई हैं। दूसरी ओर इमरान खान और उनकी पार्टी के चुनाव नहीं जीत पाने के लिए हर संभव बाधा खड़ी की जा रही है।
ऐतिहासिकः लगातार तीसरी बार लोकतांत्रिक चुनाव
जो भी हो पाकिस्तान के चुनाव दो मायनों में ऐतिहासिक हैं। जिस पाकिस्तान में आज तक कोई भी प्रधानमंत्री अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका, वहां लगातार तीसरी बार बिना लोकतांत्रिक मतदान के जरिए नागरिक सरकार बनने जा रही है। यह लोकतंत्र की एक सांकेतिक जीत कही जा सकती है। दूसरा यह कि पर्दे के पीछे नवाज के साथ खड़ी पाकिस्तानी सेना को इसके पहले कभी किसी पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिए इतने व्यापक प्रयास नहीं करने पड़े, जितने 2024 में करने पड़ रहे हैं।
इमरान की राह में बाधाएं
नई पीढ़ी के समर्थन से लोकप्रियता की नई ऊंचाइयों पर सवार जेल में बंद इमरान खान को रोकने के लिए पाकिस्तान में सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इमरान की पार्टी पीटीआइ को उनके लोकप्रिय चुनाव चिह्न बल्ले से वंचित कर दिया गया है और अब पार्टी के सभी उम्मीदवारों को अलग चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ना पड़ रहा। इससे पीटीआइ के सामने एक बड़ी चुनौती यही हो गई है कि वह मतदाताओं को ये बता सके कि पार्टी का असली उम्मीदवार कौन है और उसका चुनाव चिह्न क्या है। इसके लिए एक एप बनाया गया है। इस एप के जरिए मतदाता यह पता लगा सकता है कि किसी खास सीट से पीटीआइ का कौन सा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है।
टेलिविजन की स्क्रीन से लगभग गायब हो चुके इमरान खान अपने मतदाताओं को संबोधित कर सकें, इसके लिए पीटीआइ समर्थक एआइ जनित आवाज का सहारा ले रहे हैं। यह अपने आप में एक नई पहल है। लेकिन यहां भी, देखा जा रहा है कि जब भी पीटीआइ नेता वर्चुअल रैली करते हैं, वहां इंटरनेट बाधित हो जाता है।
पार्टी का चुनाव चिह्न गंवा चुकी पीटीआइ अब उन 70 सीटों में से किसी पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है, जो कि महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित होती हैं। यह सीटें 5 फीसदी वोट वाली राष्ट्रीय पार्टियों के बीच आवंटित की जाती हैं।
भुट्टो भी साध रहे नवाज पर निशाना
सिर्फ इमरान खान की पार्टी पीटीआई नहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो भी नवाज शरीफ पर धांधली का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह लोगों से डरते हैं। इसलिए चुनाव में धांधली की कोशिश कर रहे हैं। बिलावल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के रूप में चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे नवाज शरीफ उनके साथ बहस करने से डरते हैं। बिलावल ने पूर्व प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएमएल-एन ने सिंध में एक भी रैली का आयोजन नहीं किया।

पाकिस्तान की राजनीति के दो अहम खानदान

पाकिस्तान की राजनीति में लंबे समय से दो परिवारों का वर्चस्व बना हुआ है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान मुस्लिम लीग – नवाज शरीफ पाकिस्तान के दो राजनीतिक परिवारों का प्रतिनिधत्व करते हैं। भुट्टो पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे हैं। वहीं नवाज शरीफ का पूरा परिवार ही राजनीति में है। भाई शहबाज शरीफ के अलावा अब शरीफ की बेटी मरियम नवाज भी राजनीति की कमान संभाल चुकी हैं। यह सभी लोग फिर से मैदान में हैं, जिनका मुकाबला मुख्य रूप से इमरान खान की पार्टी पीटीआई से है।

Hindi News / world / पाकिस्तानः नई तकनीक पर सवार नई पीढ़ी दे रही वंशवादी नेताओं को चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो