जल्द ही लाखों लोगों को भगाया जाएगा देश से बाहर
पाकिस्तान सरकार जल्द ही लाखों अफगान शरणार्थियों को देश से बाहर करेगी। हाल ही में इसके लिए एक सख्त फैसला भी लिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में करीब 13 लाख अफगान शरणार्थी रह रहे हैं। इनमें से 6 लाख पिछले दो सालों में पाकिस्तान गए हैं। यह रिपोर्ट यूनाइटेड नेशन्स की है। साथ ही देश में करीब 8,80,000 अफगान कानूनी तौर से रह रहे हैं। कानूनी तौर पर रह रहे अफगान नागरिकों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाएगा। पर सभी शरणार्थियों को पाकिस्तान सरकार जल्द ही देश से बाहर निकालने की तैयारी में है।
क्या है पाकिस्तान सरकार के फैसले की वजह?
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पिछले कुछ समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। दोनों देशों के संबंधों में काफी खटास आ गई है। इसकी एक बड़ी वजह है तालिबान के सत्ता में आने के बाद पाकिस्तान में बढ़ी आतंकी गतिविधियाँ। ऐसे में पाकिस्तान सरकार अफगान शरणार्थियों के खिलाफ सख्त हो गई है।
बढ़ रही हैं गिरफ्तारियाँ
पिछले कुछ समय में सैकड़ों अफगान शरणार्थियों को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है और यह सिलसिला जारी है। पाकिस्तानी पुलिस मन मर्जी अफगान शरणार्थियों को उनके कैंपों से उठा रही है और गिरफ्तार कर रही है। साथ ही उन्हें डरा-धमकाकर पैसे भी लूट रही है। अफगान शरणार्थियों में इससे डर का माहौल है।
अफगान शरणार्थी हुए निराश
पाकिस्तान सरकार की सख्ती से अफगान शरणार्थी काफी निराश हो गए हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के लौटने के बाद जान बचाने के लिए पाकिस्तान आए इन शरणार्थियों की शांति से पाकिस्तान में रहने की उम्मीदों को पाकिस्तान सरकार के फैसले से झटका लगा है।