scriptभारत-अमरीका की बढ़ती दोस्ती से घबराया पाकिस्तान, बताया अपने देश के लिए खतरा | Pakistan gets worried about growing friendship between India and US | Patrika News
विदेश

भारत-अमरीका की बढ़ती दोस्ती से घबराया पाकिस्तान, बताया अपने देश के लिए खतरा

Pakistan’s New Concern: पाकिस्तान के लिए हाल ही में एक नई चिंता पैदा हो गई है। क्या है पाकिस्तान की चिंता का कारण? आइए जानते हैं।

Jun 30, 2023 / 02:52 pm

Tanay Mishra

pakistan_gets_worried_about_growing_friendship_between_india_and_us.jpg

Pakistan is concerned about growing friendship between India and US

पाकिस्तान (Pakistan) में पिछले कुछ समय से उथल=पुथल मची हुई है। चाहे राजनीतिक अव्यवस्थता हो, या आर्थिक तंगी, पाकिस्तान की चिंताएं कम होने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में पाकिस्तान के सामने एक और चिंता खड़ी हो गई है। पर दूसरी चिंताओं की तरह पाकिस्तान की नई चिंता आंतरिक नहीं है, बल्कि बाहरी है। और यह कुछ ऐसा है जिससे पाकिस्तान न केवल चिंतित है, बल्कि बौखलाया हुआ भी है।


भारत-अमरीका की बढ़ती दोस्ती बनी पाकिस्तान की चिंता का कारण

भारत-अमरीका (India-US) की बढ़ती दोस्ती पाकिस्तान की चिंता का कारण बन गई है। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। कुछ दिन पहले ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) स्टेट विज़िट पर अमरीका (United States Of America) गए थे। इस दौरान उनके लिए लोगों में ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिला।

साथ ही पीएम मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के साथ कई अहम विषयों पर बातचीत के साथ ही कई सेक्टर्स में दोनों देशों के बीच कई डील्स भी फाइनल की। बाइडन ने भी पीएम मोदी को अपना नया बेस्ट फ्रेंड बताया। तभी से पाकिस्तान चिंतित होने के साथ ही बौखलाया हुआ भी है।

state_dinner_for_pm_narendra_modi.jpg


यह भी पढ़ें

पेंटागन का बड़ा बयान, कहा – ‘जासूसी के बावजूद चीन के हाथ नहीं लगा कुछ’

पाकिस्तान ने बताया खतरा


पीएम मोदी की अमरीका स्टेट विज़िट के दौरान दोनों देशों में कई समझौते हुए, जिनमें डिफेंस सेक्टर से जुडी डील्स भी शामिल हैं। अमरीका ने फाइटर जेट के इंजन भारत में बनाने के साथ ही भारत को एडवांस टेक्नोलॉजी वाले ड्रोन बेचने का भी फैसला लिया है। इसके साथ ही अमरीका भारत को दूसरे एडवांस हथियार भी बेचेगा।

इसी बात से पाकिस्तान चिंतित है और उसने अमरीका से कहा है कि भारत को एडवांस हथियार देने से पाकिस्तान के लिए खतरा बढ़ेगा। साथ ही पाकिस्तान ने यह भी कहा कि इससे दक्षिण एशियाई देशों में असंतुलन पैदा होगा।

यह भी पढ़ें

मैक्सिको में भीषण गर्मी का कहर, जून में अब तक 100 से ज़्यादा लोगों की मौत

Hindi News / World / भारत-अमरीका की बढ़ती दोस्ती से घबराया पाकिस्तान, बताया अपने देश के लिए खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो